थाइलैंड में लॉन्च हुई होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड, कीमत 31.83 लाख रूपए
प्रकाशित: अगस्त 02, 2016 01:02 pm । raunak । होंडा न्यू अकॉर्ड
- 11 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने थाइलैंड में अकॉर्ड का हाइब्रिड अवतार लॉन्च किया है। यहां इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 31.83 लाख रूपए (16.59 लाख बाट) रखी गई है। भारत में भी अकॉर्ड को फिर से लॉन्च किया जाना है, उम्मीद है कि अकॉर्ड का हाइब्रिड अवतार भी यहां उतारा जाएगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हाइब्रिड अकॉर्ड में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकल आई-वीटेक इंजन दिया गया है। जो दो इलेक्ट्रिक मोटर, ई-सीवीटी ट्रांसमिशन और 1.3 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ा है। इसकी पावर 215 पीएस है। कार का माइलेज 23.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। एक किलोमीटर में यह कार 99 ग्राम कार्बन उत्सर्जन करती है। कंपनी का दावा है कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस तरह अकॉर्ड हाइब्रिड टॉप स्पीड और माइलेज दोनों ही मामले में टोयोटा की पॉपुलर कैमरी हाइब्रिड से आगे है। भारत में भी इसका मुकाबला कैमरी से होगा।
भारत में हाइब्रिड के अलावा अकॉर्ड का नॉन-हाइब्रिड वर्जन भी उतारा जाएगा। थाइलैंड में नॉन-हाइब्रिड अवतार को इसी साल की शुरूआत में उतारा चुका है। इसे फरवरी में हुए इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया गया था। इसमें 2356 सीसी इंजन लगा है। जो 176 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें : क्या नए फीचर्स मिल सकते हैं होंडा अकॉर्ड में, जानिए यहां