• English
  • Login / Register

जिनेवा मोटर शो से पहले हुंडई ने दिखाई आयनिक कार रेंज

प्रकाशित: फरवरी 25, 2016 01:31 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की योजना पर काम कर रही हुंडई मोटर्स ने अपनी ग्रीन कार आयनिक की रेंज दिखाई है। जिनेवा मोटर शो-2016 में इन्हें दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। आयनिक में तीन इंजन ऑप्शन होंगे। इनमें आयनिक इलेक्ट्रिक, आयनिक हाईब्रिड और आयनिक प्लग-इन शामिल हैं। 

आयनिक हाईब्रिड और आयनिक हाईब्रिड प्लग-इन हाईब्रिड में 1.6लीटर जीडीआई डाइरेक्ट इंजेक्शन वाला चार सिलेंडर का नया कप्पा पेट्रोल इंजन होगा। यह 105पीएस की पावर और 147एनएम का टॉर्क देगा। आयनिक हाईब्रिड में सिक्स स्पीड डबल क्लच ट्रांसमिशन होगा। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 43.5पीएस की पावर और 170एनएम की टॉर्क देगी। इसे 1.56 किलोवॉट की लिथियम पॉलीमर बैटरी से पावर मिलेगी। बैटरी को कार में पीछे की तरफ की सीटों के नीचे लगाया जाएगा। पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर की मिली-जुली  पावर 141पीएस और टॉर्क 265एनएम का होगा। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस से होने वाले कार्बन उत्सर्जन की बात करें तो पेट्रोल इंजन और मोटर से 79 ग्राम प्रति किलोमीटर का कार्बन उत्सर्जन होगा। 

आयनिक के प्लग इन हाईब्रिड वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर का जीडीआई पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ ही 61पीएस की पावर देने वाली मोटर होगी। यह मोटर 8.9 किलोवॉट की लिथियम पॉलीमर बैटरी से चलेगी। यह कार केवल इलेक्ट्रिक मोटर पर 50 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इस से होने वाले कार्बन उत्सर्जन का स्तर 32 ग्राम प्रति किलोमीटर होगा। वहीं इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पूरी तरह से बैटरी पर आधारित होगा। इसमें 28किलोवॉट की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगी होगी। इस कार की रेंज 250 किलोमीटर की होगी। कार में लगी मोटर की पावर 120पीएस की और टॉर्क 295एनएम का होगा। इसकी टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें सिंगल स्पीड रिड्यूसर ट्रांसमिशन मिलेगा।

इस कार का ‘आयनिक’ नाम दो अंग्रेजी शब्दों के मेल से मिला है। पहला शब्द है ‘आयन’ जिसका मतलब होता है छोटे-छोटे कण और दूसरा शब्द है ‘यूनीक’ यानी अनूठा। कुल मिलाकर हुंडई की यह नई एडवांस हाईब्रिड कार वाकई अनूठी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हुंडई एलांट्रा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience