क्रेटा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016, बलेनो और क्विड को पीछे छोड़ा
प्रकाशित: दिसंबर 21, 2015 02:07 pm । bala subramaniam । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा, इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016 (आईसीओटीवाई) का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। मारूति की बलेनो और रेनो क्विड इस अवॉर्ड की रेस में क्रेटा से पिछड़ गईं। हुंडई को यह अवाॅर्ड लगातार तीसरी बार मिला है। इससे पहले हुंडई की एलीट आई-20 2015 में और ग्रैंड आई-10 2014 में कार ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड जीत चुकी हैं। क्रेटा को ग्राहकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस अवॉर्ड के विजेता चयन कई पैमानों पर होता है। ऑटोमोटिव मैगजींस के 16 जजों की ज्यूरी विजेता कार को चुनती है।
यह भी पढ़ें: भारत में बनी हुंडई क्रेटा को मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज़ के चैयरमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्ट डॉ रघुपति सिंघानिया, आईसीओटीवाई-2016 के चेयरमैन बॉब रूपानी और आईएमटीवाई-2016 के चेयरमैन आस्पी भाथेना ने हुंडई की टीम को इंडियन कार ऑफ द ईयर की ट्रॉफी दी।
इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ वाईके कू ने कहा कि ‘ऑटोमोबाइल जगत के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीत कर हम काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। क्रेटा के माध्यम से हुंडई ने ऑटो इंडस्ट्री में नया बेंचमार्क स्थापित किया है। क्रेटा, भारत में बनी एक ग्लोबल और बेजोड़ कार है। इसके साथ ही लगातार तीसरी बार यह अवार्ड जीतना हुंडई ब्रांड में ग्राहकों के भरोसे को दिखाता है। यह अवॉर्ड हुंडई को आगे भी आधुनिक तकनीक के साथ गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट तैयार कर अपने ब्रांड को और अधिक मजबूत बनाने की प्रेरणा देगा।’
यह भी पढ़ें: खरीदनी है हुंडई क्रेटा, लेकिन वेरिएंट को लेकर हैं कंफ्यूज़, तो पढ़ें यह खबर