ऑन-रोड कितना माइलेज देती है हुंडई क्रेटा डीजल मैनुअल, जानिए यहां
संशोधित: जून 08, 2020 01:20 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
हुंडई (Hyundai) ने अपनी सेकंड जनरेशन की क्रेटा (Second Generation Creta) को भारत में 16 मार्च 2020 को लॉन्च किया था। इसकी प्राइस 9.99 लाख रुपए से 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस एसयूवी में किया सेल्टोस वाले इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/ 242 एनएम) दिए गए हैं। क्रेटा के माइलेज का टेस्ट करने के लिए हाल ही में हमने इसके डीजल-मैनुअल वेरिएंट को चलाकर देखा। तो क्या रहे इसके नतीजे, ये जानेंगे यहां:-
इंजन |
1.5-लीटर |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी |
माइलेज (एआरएआई) |
21.4 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
16.03 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
20.23 किलोमीटर/लीटर |
हमारे टेस्ट में हुंडई क्रेटा का डीजल-मैनुअल वेरिएंट सिटी और हाइवे पर कंपनी के बताए आंकड़ों को छूने में असमर्थ रहा। हालांकि, हाइवे पर इसके माइलेज फिगर में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : नई हुंडई क्रेटा को मिली 24,000 से ज्यादा बुकिंग
हमनें हुंडई क्रेटा को तीन अलग-अलग ड्राइविंग पैटर्न पर भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
सिटी : हाइवे (50:50) |
सिटी : हाइवे (25:75) |
सिटी : हाइवे (75:25) |
17.88 किलोमीटर/लीटर |
18.98 किलोमीटर/लीटर |
16.90 किलोमीटर/लीटर |
यदि आपका आवागमन हाईवे और सिटी के बीच समान रूप से बंटा हुआ है, तो ऐसे में क्रेटा डीजल-मैनुअल लगभग 18 किलोमीटर/लीटर का माइलेज निकाल सकती है। वहीं, आप सिटी में कम जबकि हाईवे राइडिंग में ज्यादा वक्त बिताते हैं तो आपको यह एसयूवी इससे 1 किलोमीटर ज्यादा यानी 19 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। इस हिसाब से यह कंपनी के बताए आंकड़ों के थोड़ा और करीब पहुच जाती है। अगर आप ज्यादा समय सिटी ड्राइव में बिताते हैं तो यह गाड़ी लगभग 17 किलोमीटर/लीटर का औसत माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि माइलेज, ड्राइविंग की स्थिति, कार की कंडिशन और ड्राइविंग पैटर्न पर निर्भर करता है, ऐसे में आपके परिणाम हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी क्रेटा डीजल-मैनुअल कार है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें : हुंडई ने अपने ऑनलाइन सेल्स प्लेटफार्म को किया अपडेट, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा ऑप्शन