हुण्डई ने बढ़ाई क्रेटा और आई-20 की कीमतें, फेसबुक पर जुड़े 6 मिलियन फाॅलोअर
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2015 07:55 pm । manish
- 13 Views
- Write a कमेंट
कोरियन कार निर्माता कंपनी हुण्डई ने अपनी इसी साल लाॅन्च हुई काॅम्पेक्ट सेडान क्रेटा और अपनी प्रिमियम हैचबैक एलीट आई-20 की कीमतें बढ़ा दी हैं। जानकारी के अनुसार, हुण्डई ने प्रिमियम क्रोसओवर एसयूवी क्रेटा की दामों में 25,000 रूपए और एलीट आई-20 पर 9,000 रूपए की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने ऐसा उक्त दोनों कार माॅडल की अत्यधिक बढ़ती डिमांड के चलते किया है और इसी कार इन दोनों का एक्सपोर्ट रोककर घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए मजबूर हैं और यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
आपको बता दें कि क्रेटा की लाॅन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी 10,000 एडवांस बुकिंग प्राप्त कर ली थी और इस कार ने हुंडई की सफलता को काफी ऊपर पहुंचा दिया है। आलम यह है कि अभी भी क्रेटा पर एडवांस बुकिंग चालू है। वहीं, होण्डा जैज़ जैसे प्रतियोगियों के चलते हुंडई ने एलीट आई-20 में नए टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम की पेषकष की है।
दूसरी ओर, हुंडई सोशल मीडिया पर अपनी फैन फाॅलोइंग की लिस्ट को भी बढ़ाने में कामयाब हुई है। हुण्डई कंपनी को इस समय फेसबुक पर करीब 6 मिलियन व्यूवर्स लोग फाॅलो कर रहे हैं। कंपनी की यह सफलता उनके मार्केटिंग के प्रति सतर्क दृष्टिकोण को भी दर्शाती है। हुण्डई के आॅफिशियल फेसबुक पेज को 4 साल पहले अक्टूबर, 2011 में लाॅन्च किया गया था, जिसका प्रमुख लक्ष्य कंपनी और ग्राहकों के बीच कम्यूनिकेशन को बढ़ाना था। इसके बाद से हुण्डई इण्डियन कस्टमर्स, खासकर युवा वर्ग को अपील करने में कामयाब रहा है। हुण्डई इंडिया को आप ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर खोज सकते हैं।
अधिक पढ़ें : हुंडई मोटर्स ने दिखाई एलीट i20 और i20 एक्टिव के टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम वेरिएंट की कीमत
जानिए : हुण्डई क्रेटा की कीमत