• English
  • Login / Register

इसी साल सामने आएगी नई होंडा अकॉर्ड

संशोधित: जून 09, 2017 05:41 pm | raunak | होंडा न्यू अकॉर्ड

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

होंडा ने घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक 10 वीं जनरेशन की अकॉर्ड से पर्दा उठाएगी। नई अकॉर्ड को पिछले साल जुलाई में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, संभावना है कि नई अकॉर्ड को होंडा के नए कम वज़नी मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर मौजूदा सिविक और पांचवी जनरेशन की होंडा सीआर-वी भी बनी है।

2017 सीआर-वी में होंडा का नया वीटेक टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, कंपनी ने इस इंजन की शुरूआत पुरानी सिविक टायप आर से की थी। 10वीं जनरेशन की अकॉर्ड में भी 2.0 लीटर का वीटेक टर्बो इंजन आ सकता है लेकिन इसकी पावर सिविक टायप-आर से कम होगी, उम्मीद है कि नई अकॉर्ड में मौजूदा 2.4 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन भी पहले की तरह मिलेगा।

बात करें हाइब्रिड अवतार की तो उम्मीद है कि 2018 अकॉर्ड में मौजूदा मॉडल वाला हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है, कंपनी ने नौंवी जनरेशन के मॉडल में हाइब्रिड सिस्टम को अपडेट किया था, ऐसे में इस में अभी अपडेट की गुंजाइश कम ही है, भारतीय बाजार की बात करें तो यहां होंडा अकॉर्ड की पिछले साल अक्टूबर में वापसी हुई थी, भारत में उपलब्ध अकॉर्ड केवल हाइब्रिड अवतार में आती है।

होंडा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह नई डिजायन थीम लेकर आएगी, संभावना है कि नई होंडा अकॉर्ड भी इसी थीम पर बनी हो सकती है। लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई संकेत नहीं दिए गए हैं, चर्चाएं हैं कि इसे साल 2019 की शुरूआत में उतारा जा सकता है। भारत में टोयोटा कीमत को कम रखने के लिए  टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को स्थानीय स्तर पर एसेंबल करके बेच रही है, ऐसे में संभावना बनती है कि नई अकॉर्ड को भी देश में ही एसेंबल करके बेचा जाएगा और इसकी कीमत आक्रामक रहेगी।

 

यह भी पढें :

 ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली होंडा कार !

इन दो बड़ी खासियतों के साथ आ रही है नई होंडा सीआर-वी

was this article helpful ?

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience