Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा एलिवेट Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs टोयोटा हाइराइडर: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 01, 2023 04:12 pm । सोनूhonda elevate

होंडा एलिवेट मुकाबले में मौजूद कारों को ऑन पेपर कहां तक टक्कर देती है, जानेंगे यहां

होंडा एलिवेट कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस सेगमेंट मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और एमजी एस्टर जैसी कारें पहले से मौजूद है।

होंडा एलिवेट के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी काफी सारी जानकारियां सामने आ चुकी है। ऐसे में यहां हमने स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

इंजन स्पेसिफिकेशन

होंडा एलिवेट

मारुति ग्रैंड विटारा / टोयोटा हाइराइडर

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

121पीएस

103पीएस

116पीएस

115पीएस

115पीएस

160पीएस

टॉर्क

145एनएम

137एनएम

141एनएम

144एनएम

144एनएम

253एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / सीवीटी

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

ई-सीवीटी

6-स्पीड एमटी / सीवीटी

6-स्पीड एमटी / सीवीटी

6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी

पांचों एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं मारुति ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में ज्यादा माइलेज के लिए पेट्रोल-हाइब्रिड का ऑप्शन भी मिलता है। थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग का शौक रखने वाले मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर का ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट ले सकते हैं, हालांकि इनमें केवल मैनुअल शिफ्टर मिलेगा। सेल्टोस इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है और इस इंजन के साथ यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार साबित होती है।

सभी कारों में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। सेल्टोस के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स में रेगुलर मैनुअल गियरबॉक्स की बजाए आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) गियरबॉक्स दिया गया है।

इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस ही ऐसी कारें हैं जिनमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।

माइलेज

होंडा एलिवेट

मारुति ग्रैंड विटारा / टोयोटा हाइराइडर

हुंडई क्रेटा#

किया सेल्टोस

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल एमटी / सीवीटी

1.5-लीटर पेट्रोल एमटी / एटी

1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड

1.5-लीटर पेट्रोल एमटी / सीवीटी

1.5-लीटर पेट्रोल एमटी / सीवीटी

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल आईएमटी / डीसीटी

माइलेज

15.31 किलोमीटर प्रति लीटर / 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर

21.1 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर

16.8 किलोमीटर प्रति लीटर / 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर

17 किलोमीटर प्रति लीटर / 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर

17.7 किलोमीटर प्रति लीटर / 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर

#यह सर्टिफाइड माइलेज इनके बीएस6 फेज2 एमिशन नॉर्म्स पर अपडेट होने से पहले का है।

होंडा एलिवेट सबसे कम माइलेज देती है और इस मोर्चे पर यह सेल्टोस के टर्बो-पेट्रोल इंजन से भी पीछे है। मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है जिनका सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। हालांकि अब देखने वाली ये बात है कि एलिवेट ऑन रोड कितना माइलेज देने में सक्षम होती है, क्योंकि कारों का वास्तव माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ों से थोड़ा कम होता है।

साइज

एलिवेट

ग्रैंड विटारा

हाइराइडर

क्रेटा

सेल्टोस

लंबाई

4,312मिलीमीटर

4,345मिलीमीटर

4,365मिलीमीटर

4,300मिलीमीटर

4,365मिलीमीटर

चौड़ाई

1,790मिलीमीटर

1,795मिलीमीटर

1,795मिलीमीटर

1,790मिलीमीटर

1,800मिलीमीटर

ऊंचाई

1,650मिलीमीटर

1,645मिलीमीटर

1,635मिलीमीटर

1,635मिलीमीटर

1,645मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,650मिलीमीटर

2,600मिलीमीटर

2,600मिलीमीटर

2,610मिलीमीटर

2,610मिलीमीटर

बूट स्पेस

458 लीटर

373 लीटर*

373 लीटर*

-

433 लीटर

*बूट स्पेस की कंपनी ने जानकारी साझा नहीं की है।

होंडा एलिवेट को सिंपल डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है लेकिन यह अपनी ऊंचाई और लंबे व्हीलबेस के चलते सबसे अलग नजर आती है। इन दोनों खूबियों के चलते इसके केबिन में अच्छा खासा स्पेस मिलेगा। हाइराइडर और सेल्टोस इस लिस्ट में सबसे लंबी एसयूवी है, इसके बाद ग्रैंड विटारा का नंबर आता है। चौड़ाई के मामले में सेल्टोस बाकी कारों से थोड़ी ज्यादा चौड़ी है।

क्रेटा, ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के ऑफिशियल बूट स्पेस की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन यहां एलिवेट में ज्यादा बूट स्पेस मिलता दिखाई दे रहा है।

फीचर

कॉमन फीचर

एलिवेट

ग्रैंड विटारा / हाइराइडर

क्रेटा

सेल्टोस

  • 17-इंच अलॉय व्हील
  • एलईडी हेडलैंप्स
  • ऑटो एसी
  • क्रूज कंट्रोल
  • लेदरेट सीटें
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट
  • हेड्स-अप डिस्प्ले
  • क्लेरिओन प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • ऑटो एयर प्यूरीफायर
  • बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.5 इंच डिस्प्ले
  • ड्यूल-जोन एसी
  • ऑटो एयर प्यूरीफायर
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट
  • पावर्ड ड्राइवर सीट
  • बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम

किया सेल्टोस सबसे फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर जैसे ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल 10.25-इंच इंटीग्रेटेड डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। सभी चारों एसयूवी में एलिवेट से ज्यादा कंफर्ट फीचर मिलते हैं, जबकि एलिवेट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर का अभाव है।

सेफ्टी फीचर

कॉमन फीचर

एलिवेट

ग्रैंड विटारा / हाइराइडर

क्रेटा

सेल्टोस

  • ईएससी
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • एडीएएस
  • छह एयरबैग
  • लैन वॉच कैमरा
  • छह एयरबैग
  • 360 डिग्री कैमरा
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • हिल डिसेंट कंट्रोल (एडब्ल्यूडी)
  • छह एयरबैग (स्टैंडर्ड)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑटोमेटिक हेडलैंप्स
  • एडीएएस
  • छह एयरबैग (स्टैंडर्ड)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • 360 डिग्री कैमरा
  • रेन-सेंसिंग वाइपर

सभी एसयूवी कार में अच्छे खासे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अभी केवल क्रेटा और सेल्टोस में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं रडार बेस्ड एडीएएस सेफ्टी टेक्नोलॉजी केवल एलिवेट और सेल्टोस में मिलती है। होंडा एसयूवी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं।

प्राइस

होंडा एलिवेट

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा हाइराइडर

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

12 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (संभावित)

10.70 लाख रुपये से 19.95 लाख रुपये

10.86 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये

10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये

हमारा मानना है कि होंडा एलिवेट कीमत के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देगी। वहीं कुछ फीचरों की कमी के चलते इसका टॉप मॉडल दूसरी कारों के टॉप वेरिएंट्स से सस्ता होगा।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार

होंडा एलिवेट को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग और प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है।

Share via

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

होंडा एलिवेट

पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत