• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट एसयूवी से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: जून 05, 2023 09:50 am । सोनूhonda elevate

  • 338 Views
  • Write a कमेंट

एलिवेट होंडा की भारत में सात साल बाद न्यू ब्रांड कार होगी

Honda Elevate Teaser

  • इसमें सिटी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा सकता है।
  • इस गाड़ी में एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा, और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • अगस्त 2023 में इसकी प्राइस का खुलासा किया जा सकता है।

होंडा एलिवेट एसयूवी कार से भारत में कल पर्दा उठेगा। 2017 के बाद यह भारत में होंडा की न्यू ब्रांड कार होगी, जिसको लेकर ग्राहकों और कंपनी दोनों को बहुत उम्मीदें हैं। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी। नई होंडा कार में क्या कुछ मिलेगा खास, ये हम जानेंगे आगेः

ट्रेडिशनल एसयूवी डिजाइन

Honda Elevate Side Teaser

टीजर इमेज और टेस्टिंग के दौरान दिखी फोटो के अनुसार एलिवेट कार ऊंचा बॉडी स्टांस और पारंपरिक एसयूवी डिजाइन लिए हुए होगी। आगे की तरफ एलिवेट कार में एलईडी डीआरएल और बड़ी क्रोम ग्रिल दी जा सकती है, जबकि रियर प्रोफाइल और ऊपर वाले हिस्से की झलक हाल ही में जारी हुए टीजर में देखी जा चुकी है, जिनके अनुसार इसमें इंडोनेशियन डब्ल्यूआर-वी की तरह रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया जाएगा।

मिल सकते हैं ये फीचर

Honda Elevate teaser image

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी होंडा एलिवेट की फोटो से कंफर्म हुआ है कि इसमें ओआरवीएम में नीचे की तरफ 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

हमारा मानना है कि कंपनी एलिवेट कार के केबिन में काफी सारे फीचर देगी, जिनमें सिटी सेडान से बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर शामिल होंगे। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जा सकता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन-कीप असिस्ट और फोरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं। अगर कंपनी इसमें ये फीचर देती है तो एमजी एस्टर के बाद यह दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी जिसमें यह टेक्नोलॉजी मिलेगी।

हाइब्रिड पावरट्रेन का मिल सकता है ऑप्शन

Honda City e:HEV

होंडा एलिवेट में सिटी सेडान वाला इंजन दिया जा सकता है। सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। होंडा इसमें सिटी हाइब्रिड वाला स्ट्रॉन्ग-हाइबिड पावरट्रेन भी दे सकती है जिसका पावर आउटपुट 126पीएस और 253एनएम है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

होंडा एलिवेट को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और एमजी एस्टर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
S
seshachalam
Jun 5, 2023, 1:16:38 PM

Eagerly expecting

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    seshachalam
    Jun 5, 2023, 1:16:38 PM

    Eagerly expecting

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      S
      seshachalam
      Jun 5, 2023, 1:16:38 PM

      Eagerly expecting

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience