होंडा एलिवेट के माइलेज की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
- होंडा एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट्स का सर्टिफाइड माइलेज 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- सीवीटी वेरिएंट्स का सर्टिफाइड माइलेज 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
- इस एसयूवी कार में 121पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।
- 2025 तक एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारा जाएगा।
- इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
होंडा एलिवेट के माइलेज से पर्दा उठ गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का ग्लोबल डेब्यू जून 2023 में होगा और इसकी कीमत का खुलासा सितंबर में हो सकता है।
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके मैनुअल वेरिएंट्स का सर्टिफाइड माइलेज 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर और सीवीटी वेरिएंट्स का सर्टिफाइड माइलेज 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। होंडा का कहना है कि इसके दोनों ट्रांसमिशन को बेहतर और अच्छे ड्राइविंग एक्सपीरियंस के हिसाब से ट्यून किया गया है।
अन्य पावरट्रेन डीटेल
यह इंजन होंडा सिटी सेडान में भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 121पीएस और 145एनएम है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा, और ना ही स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड का ऑप्शन मिलेगा।
हालांकि 2025 तक होंडा एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारा जाएगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 400-450 किलोमीटर और इसकी कीमत 20 लाख रुपये के करीब हो सकती है। यह एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग हुंडई ईवी को टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या होंडा एलिवेट एसयूवी के साथ नई डब्ल्यूआर-वी को भी भारत में किया जाना चाहिए लॉन्च? जानिए हमारी राय
फीचर
होंडा एलिवेट में सिंगल-पेन सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एपल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और रडार-बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जाएंगे।
प्राइस और कंपेरिजन
होंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से रहेगा।
होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें
First came the car colours and then the fuel economy..i don't know what so secret about the car. This much secrecy even the government has not kept