होंडा ने वीडियो के जरिए बीआर-वी के फीचर्स दिखाए
संशोधित: दिसंबर 03, 2015 07:13 pm | manish | होंडा बीआर-वी
- 19 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी का प्रमोशनल वीडियो जारी कर इसमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दी है। मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार इस एसयूवी को इंडोनेशिया में बुधवार को लॉन्च किया गया। वहां इसकी कीमत करीब 10.93 लाख रूपए रखी गई है। होंडा बीआर-वी के भारत में आने की बात करें तो इसे फरवरी, 2016 में आयोजित होने वाले इंडियन एक्स्पो में भी उतारा जाएगा। होंडा बीआर-वी का निर्माण राजस्थान के टपूकरा प्लांट में किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति की एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और निसान टेरानो से मुकाबला करना होगा।
प्रोमोशनल वीडियो में वीडियो में बीआर-वी के डे टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्टर हैड लाइट, डायमंड कट अलॉय व्हील, फोल्ड होने वाले पीछे की सीटें, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, फोल्ड होने वाले मिरर व पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स की झलक दिखाई गई है।
इंजन की बात करें तो होंडा बीआर-वी के इंडोनेशियाई वेरिएंट में 1.5 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 120 बीएचपी की पावर और 145 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। इसमें फोर बाई फोर का ऑप्शन नहीं मिलेगा। सेफ्टी फीचर की बात करें तो बीआर-वी के साथ एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और एबीएस और ईबीडी सिस्टम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
- होंडा ने थाईलैंड में पेश की बीआर-वी, भारत में ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान आएगी नजर
- देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च
- मिस्टी ग्रीन पर्ल कलर स्कीम में दिखी होण्डा बीआर-वी