हुंडई क्रेटा 7-सीटर एसयूवी को भारत में 2021 में किया जाएगा लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2020 09:12 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 4K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई क्रेटा 7-सीटर को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
- बड़ी क्रेटा में 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।
- यह रेगुलर क्रेटा से एक लाख रुपये महंगी हो सकती है।
- कंपनी इसे अल्काजर नाम से पेश कर सकती है।
हुंडई मोटर्स इन दिनों क्रेटा एसयूवी के 7-सीटर वर्जन पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि भारत में इसे 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई क्रेटा 7-सीटर एसयूवी को कंपनी अल्काजर नाम से पेश कर सकती है।
हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें लीक हुई है जिनके अनुसार इस अपकमिंग कार के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव होंगे जो इसे रेगुलर 5-सीटर कार से अलग बनाएंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी फ्रंट ग्रिल पर कुछ ज्यादा क्रोम का इस्तेमाल हो सकता है, वहीं फ्लैट रूफ, अतिरिक्त रियर क्वार्टर और पतला सी-पिलर जैसे अपडेट भी इसमें मिलेंगे। इसके टेललैंप और अलॉय व्हील में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस अपकमिंग हुंडई कार का इंटीरियर 5-सीटर क्रेटा जैसा ही हो सकता है। रेगुलर मॉडल की तरह कंपनी इस बड़ी कार में भी 10.25 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर देगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह मल्टीपल एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
7-सीटर क्रेटा की सेकंड रो में बेंच और कैप्टन सीट का ऑप्शन रखा जा सकता है। वहीं तीसरी रो में फोल्डेबल सीटें दी जा सकती है। इसका बूट स्पेस 430 लीटर के करीब हो सकता है।
इस सात सीटों वाली कार में रेगुलर क्रेटा वाला 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दे सकती है।
क्रेटा 1.5 लीटर डीजल |
क्रेटा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल |
|
पावर |
115 पीएस |
140 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
242 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
7-स्पीड डीसीटी |
7-सीटर हुंडई क्रेटा की प्राइस रेगुलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। 5-सीटर क्रेटा कार की कीमत 9.82 लाख से 17.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से होगा।
यह भी पढ़ें : अक्टूबर में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलांट्रा समेत इन कारों पर मिल रही है एक लाख रुपये तक की छूट