Login or Register for best CarDekho experience
Login

कारदेखो ग्रुप के सीईओ और शार्क टैंक इन्वेस्टर अमित जैन चलाते हैं कौनसी कार और क्यों उन्हें है वो पसंद, जानिए यहां

शार्क टैंक के नए जज के तौर पर कारदेखो ग्रुप के सीईओ और को-फाउंडर अमित जैन का हाल ही में हमारी टीम ने इंटरव्यू लिया था। इस दौरान उन्होनें अपने पास मौजूद कार के बारे में काफी जानकारी शेयर की और बताया कि उन्हें अपनी कार में सबसे ज्यादा क्या चीज पसंद है और उन्होनें ये भी बताया कि उनकी फेवरेट कार कौनसी है। तो चलिए आगे जानिए अमित जैन क्या क्या कहा:

कौनसी कार ड्राइव करते हैं अमित

अमित के पास काफी कारें हैं लेकिन उनकी पसंदीदा कार स्काय ब्लू मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास कैब्रियोलेट है। हमें लगता है कि हमारे नए शार्क को ब्लू कलर काफी पसंद है।

ई350 कन्वर्टेबल कूपे के पिछले जनरेशन मॉडल में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया था जो 272 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस समय ई-क्लास के तौर पर परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट उपलब्ध है जिसमें 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये 435 पीएस की पावर और 520 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसे 48 वोल्ट की मोटर से 22 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क बूस्ट भी मिलता है। अमित जैन अपनी कन्वर्टिबल ड्राइव करना काफी पसंद करते हैं मगर हमें उनकी मर्सिडीज बेंज जीएलसी काफी पसंद है।

उन्हें क्यों पसंद है ये कार

अमित जैन ने अपनी कार से जुड़ी फीलिंग्स के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें ये कार इसके एक्सलरेशन,हैंडलिंग और स्टाइलिंग के कारण काफी पसंद है। उन्होंने ये भी बताया कि वो एक कार में क्या देखते हैं। उनके अनुसार एक अच्छी कार वो है ड्राइविंग कंफर्ट दे सके और उसमें काफी फीचर्स और टेक्नोलॉजी मौजूद हो।

कौनसी है उनकी फेवरेट कार?

नए शार्क अमित जैन को टेस्ला काफी पसंद है और इस ब्रांड के भारत आने के बाद वो जरूर इसकी कोई कार लेना चाहेंगे। बता दें कि भारत में टेस्ला मॉडल3 और मॉडल वाय की टेस्टिंग की जा चुकी है मगर भारी इंपोर्ट ड्यूटी के कारण टेस्ला ने भारत में कामकाज करने का फैसला टाल दिया है।

य​ह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट भारत में लॉन्च, कीमत 1.3 करोड़ रुपये

हम पहले से ही जानते हैं कि हमारे सीईओ क्या ड्राइव करते हैं और क्या खरीदना चाहते हैं, लेकिन हम जानना चाहेंगे कि आपकी पसंदीदा कार कौन सी है। नीचे कमेंट सेक्शन हमें जरूर बताएं।

ये भी देखें : एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 240 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज एएमजी ई 53 53 कैब्रियोलेट पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगकन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत