रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट पर किस शहर में चल रहा है कितना वेरिएंट पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 01, 2021 05:55 pm । सोनूरेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट
  • मुंबई में काइगर पर सबसे कम 2 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।
  • दिल्ली, पुणे और जयपुर में काइगर की डिलीवरी के लिए ग्राहक को 8 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ रहा है।
  • मैग्नाइट पर सबसे कम 3 सप्ताह और सबसे ज्यादा 28 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है।

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को भारत में दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और आते ही यह कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। इस कार पर 6 महीने से ज्यादा वेटिंग पीरियड चला गया है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) पर भी इतना ही वेटिंग पीरियड चल रहा है। यहां हमने देश के प्रमुख शहरों में इन दोनों कारों पर चल रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी साझा की है जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि किस शहर में इन कारों की डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ रहा है।

शहर

काइगर

मैग्नाइट

दिल्ली

8 सप्ताह

3 से 28 सप्ताह

बैंगलुरु

4 सप्ताह

20 सप्ताह

मुंबई

2 सप्ताह

12 से 14 सप्ताह

चेन्नई

8 सप्ताह

8 से 12 सप्ताह

जयपुर

6 से 8 सप्ताह

18 से 20 सप्ताह

गुरुग्राम

7 से 8 सप्ताह

3 से 28 सप्ताह

लखनऊ

4 सप्ताह

18 से 24 सप्ताह

ठाणे

8 सप्ताह

12 से 14 सप्ताह

चंडीगढ़

7 सप्ताह

4 से 20 सप्ताह

पटना

6 से 8 सप्ताह

12 सप्ताह

फरीदाबाद

7 से 8 सप्ताह

3 से 20 सप्ताह

इंदौर

6 से 8 सप्ताह

3 से 28 सप्ताह

नोयडा

4 से 6 सप्ताह

8 से 16 सप्ताह

यह भी पढ़ें : रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट

  • ग्राहकों को रेनो काइगर के लिए निसान मैग्नाइट की तुलना में कम इंतजार करना पड़ रहा है।
  • मुंबई में इस एसयूवी कार पर सबसे कम 2 सप्ताह का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
  • इंदौर, फरीदाबाद, दिल्ली, पुणे, गुरुग्राम और जयुपर में इस कार पर सबसे ज्यादा 8 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियम चल रहा है।
  • चेन्नई और ठाणे में काइगर के सीवीटी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • मैग्नाइट के वेरिएंट, इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के हिसाब से वेटिंग पीरियड अलग-अलग है। दिल्ली और इंदौर में इसके मिड वेरिएंट एक्सएल सीवीटी पर 3 से 4 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं इसके टॉप मॉडल एक्सवी प्रीमियम के लिए ग्राहकों को 6 से 8 सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है। बेस मॉडल एक्सई पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा हैं
  • मैग्नाइट पर सबसे ज्यादा 28 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं इंदौर, गाज़ियाबाद, दिल्ली और गुरुग्राम में सबसे कम 4 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • टियर-2 के ग्राहको को मेट्रो सिटी की तुलना में इस कार पर कम वेटिंग पीरियड मिल रहा है। निसान की योजना मैग्नाइट एसयूवी का प्रोडक्शन बढ़ाने की है जिससे इसका वेटिंग पीरियड कम किया जा सके।

Nissan Magnite Now Starts From Rs 5.49 Lakh, Other Variant Prices Remain Unchanged

रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इनका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स (केवल काइगर में) का ऑप्शन मिलता है। वहीं टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5.45 लाख से 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच है। जबकि निसान मैग्नाइट की कीमत 5.49 लाख से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience