तस्वीरों के जरिए जानिए होंडा एलिवेट एसवी बेस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: सितंबर 06, 2023 06:59 pm । स्तुतिhonda elevate

  • 798 Views
  • Write a कमेंट

Here’s A Detailed Look At The Honda Elevate SV Base Variant

होंडा एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह कार चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। हम एलिवेट एसयूवी के टॉप वेरिएंट जेडएक्स और मिड वेरिएंट वी का रिव्यू पहले कर चुके हैं, अब नज़र डालते हैं इसके बेस वेरिएंट एसवी पर:

Honda Elevate SV Variant

एलिवेट कार के बेस वेरिएंट का फ्रंट लुक टॉप वेरिएंट से एकदम मिलता जुलता लगता है। आगे की तरफ इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स और क्रोम हेडिंग के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है। टॉप वेरिएंट के मुकाबले एलिवेट के बेस वेरिएंट में एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स और ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश का अभाव है।

Honda Elevate SV Variant

साइड प्रोफाइल पर इसमें 16-इंच स्टील व्हील्स (बिना कवर के) लगे हुए हैं। साइड पर इसमें ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए है। हालांकि इसमें क्रोम डोर हैंडल्स और रूफ रेल्स पर गार्निश नहीं दी गई है, जो इसक टॉप वेरिएंट में मिलती है।

Honda Elevate SV Variant

इसकी रियर प्रोफाइल टॉप वेरिएंट से मिलती जुलती है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें रियर वाइपर और वॉशर वीएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।

Honda Elevate SV Variant

केबिन के अंदर इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है। एलिवेट के बेस से ऊपर वाले वी वेरिएंट में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जबकि टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। हालांकि, ग्राहक इसके बेस वेरिएंट में आफ्टरमार्किट टचस्क्रीन यूनिट लगवा सकते हैं।

Honda Elevate SV Variant

एलिवेट एसयूवी के बेस वेरिएंट के केबिन में ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट के इंटीरियर में ब्लैक और ब्राउन कलर थीम मिलती है। इसमें रियर एसी वेंट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Honda Elevate SV Variant

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के एसवी वेरिएंट में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स (आफ्टरमार्केट इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ कम्पेटिबल), इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटोमेटिक एसी, टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  एलिवेट के बेस वेरिएंट में एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जबकि टॉप वेरिएंट में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

Honda Elevate SV Variant

होंडा एलिवेट एसवी वेरिएंट में कीलैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है।

Honda Elevate SV Variant

सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honda Elevate SV Variant

होंडा एलिवेट एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके बेस वेरिएंट में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि वी वेरिएंट के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

अगर आप कंफ्यूज हैं कि इसका कौनसा वेरिएंट लें तो यहां देखिए एलिवेट के वेरिएंट वाइज फीचर की जानकारी। हमने एलिवेट का प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों से कंपरिजन भी किया है।

यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience