Login or Register for best CarDekho experience
Login

हरियाणा ने भी बैन किए 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीज़ल वाहन

प्रकाशित: जुलाई 22, 2016 05:23 pm । alshaar

हरियाणा सरकार ने राज्य में एनसीआर के तहत आने वाले क्षेत्रों में प्रदूषण में कमी लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने एनसीआर के तहत आने वाले चार शहरो में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगा दी है। यह फैसला गुरुवार को किया गया।

राज्य के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि ये रोक हरियाणा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गुरुग्राम (गुड़गांव), फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जैसे शहरों में लागू होगी। यहां प्रदूषण की मात्रा में कमी लाने के लिए रजिस्टर्ड वाहनों पर ये नियम लागू किया जाएगा। इस नियम को लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। दिल्ली में ग्रीन कोर्ट ने पहले ही 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाडि़यों पर बैन लगाते हुए इनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने को कहा है। इससे पहले एनसीआर में 2000सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल कारों की बिक्री पर पर बीते साल दिसंबर से ही बैन लगा हुआ है।

a
द्वारा प्रकाशित

alshaar

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.40 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत