ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने 'कॉन्सेप्ट एच' को किया पेश
चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी ''कॉन्सेप्ट एच'' से पर्दा उठा दिया है। कंपनी के अनुसार इसे खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। फ़िलहाल यह केवल कॉन्सेप्ट फेज में है।
कॉन्सेप्ट एच एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है। इसकी डिज़ाइन हवल एफ7 के जैसी ही है, जिसे भी एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है। हालांकि, हवल एफ7 से इसे अलग पहचान देने के लिए कंपनी ने इसके बंपर्स की डिज़ाइन में बदलाव किए हैं। आप यहां हवल एफ7 के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
जीडब्ल्यूएम 2021 तक भारतीय बाजार में अपनी कारें लॉन्च करेगी। इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल होंगे। उम्मीद है कि कॉन्सेप्ट एच को पहले आई.सी.इंजन (पेट्रोल-डीजल) के साथ उतारा जाएगा। बाद में इसके इलेक्ट्रिक/प्लग-इन हाइब्रिड वर्ज़न को लॉन्च किया जाएगा।
वर्तमान में जीडब्ल्यूएम भारत में अपना ऑपरेशन्स शुरू करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने पुणे में स्थित जनरल मोटर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को ख़रीदा है।
साथ ही पढ़ें: