गूगल ने किया एंड्रॉयड ऑटो को अपडेट!
यदि आपकी कार में गूगल एड्रॉयड कनेक्टिविटी का फीचर है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। गूगल ने अपने एंड्रॉयड आॅटो कार सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है। कुछ फीचर जुड़ने के साथ इसमें नया यूजर इंटरफेस (यूआई) भी दिया गया है। कारों में एंड्रॉयड आॅटो कनेक्टिविटी फीचर को 2015 में पेश किया गया था। जिसके चार साल बाद अब गूगल ने इसमें कोई बड़ा अपडेट किया है।
इस सिस्टम में अपडेट के रूप में क्या कुछ हुआ है नया, जानेंगे यहां: -
गूगल द्वारा अमेरिका के कैलिफॉर्निया में आयोजित वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस अपडेट से पर्दा उठाया गया है। गूगल ने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए इसके यूजर इंटरफेस में डिफॉल्ट डार्क मोड दिया है, साथ ही इसके फॉन्ट और एप्लीकेशन के आइकॉन को भी अपडेट किया है। नेविगेशन बार में गूगल असिस्टेंस के लिए वन-टैप एक्सेस का फीचर दिया गया है। इसमें बटन की पोजिशनिंग को बदलते हुए होम बटन को बीच के बजाए बाईं तरफ कर दिया गया है। इससे अब नोटिफिकेशन बार को ज्यादा स्पेस मिल गई है।
गूगल ने इसके नोटिफिकेशन बार को भी अपडेट किया है। ये अब नेविगेशन हेड्स और एक्टिव कॉल जैसी महत्वपूर्ण सूचनाओं को प्राथमिकता देगा, जबकि नोटिफिकेशन सेंटर पर पहले की तुलना में अधिक एक्शन परफॉर्म करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, 'हे गूगल' को नेविगेशन या दूसरे फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जा सकेगा।
इन दिनों एपल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो जैसी कार कनेक्टिविटी एप्लिकेशन काफी लोकप्रिय है। यहां तक की भारत में उपलब्ध रेनो क्विड जैसी एंट्री लेवल कार में भी ये फीचर दिया गया है। हाल ही में गूगल ने कारों के इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया था। इसे 'एंड्रॉयड आॅटोमोटिव आॅपरेटिंग सिस्टम' नाम दिया गया है। वोल्वो की सहायक कंपनी पोलस्टार की अपकमिंग कार 'पोलस्टार-2' पहली ऐसी कार होगी, जिसके इंफोटेनमेंट में ये नया आॅपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
साथ ही पढ़ें: