Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2016: जेनेसिस ने शो-केस की जी-90 लग्ज़री सेडान

प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 12:13 pm । manishहुंडई जेनेसिस

हुंडई के प्रीमियम कार ब्रांड जेनेसिस ने ऑटो एक्सपो में अपनी लग्जरी सेडान जी-90 से पर्दा हटाया है। इस कार का मुकाबला मर्सिडीज़ की एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ और ऑडी ए-8 और हाल ही लॉन्च हुई एक्सजे से होगा। जेनेसिस जी-90 को विज़न जी कूपे के कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है।

डिजायन की बात करें तो इसमें ऑडी की कारों की तर्ज पर सिंगल फ्रेम ग्रिल देखने को मिलेगी। जी-90 की ग्रिल में क्रोम फिनिश का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसकी ग्रिल बंपर तक जाती है। यहां डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी देखने को मिलेंगी। कार के हैडलैंप्स स्वेटबैक स्टाइल में दिए गए हैं। पीछे की तरफ सिंगल लाइन वाले एलईडी टेललैंप्स और बंपर से अटैच ड्यूल एग्जॉस्ट यूनिट दी गई है।

इंटीरियर की बात करें तो कार का केबिन काफी लग्जरी बनाया गया है। सेंटर कंसोल को आगे से लेकर पीछे की तक दिया गया है। सीटों और केबिन के पैनलों को लेदर कवर दिया गया है। इनमें मैटल और वुडन फिनिश भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा मनोरंजन के लिए जी-90 में 12.3 इंच का इंफोटेंमेंट यूनिट, लैक्सीकॉन साउंड सिस्टम के साथ दी गई है।

कंफर्ट के लिए कार की सीटों को बटन से एडजस्ट किया जा सकता है। पीछे के पैसेंजरों के लिए 9.2 इंच की इंडीपेंडेंट डिस्प्ले यूनिट दी गई हैं, जो आगे की सीटों के पिछली तरफ लगी हैं। एयर कंडीशनिंग के लिए कार में थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016: हुंडई ने दिखाया नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का कॉन्सेप्ट मॉडल

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 21 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई जेनेसिस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत