• English
  • Login / Register

16 जून से देश में रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीज़ल के दाम

प्रकाशित: जून 09, 2017 01:48 pm । rachit shad

  • 21 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

अब पूरे देश में रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होगा, यह योजना 16 जून से लागू होगी, इसकी घोषणा सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने की है।

कई देशों की तरह भारत में भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में रोजाना बदलाव करने के मकसद से इन तीनों कंपनियों ने पांच शहरों पुद्दुचेरी, विशाखापट्नम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट चलाया था, इस प्रोजेक्ट के सफल रहने के बाद ही इस योजना को पूरे देश में लागू करने का फैसला लिया गया है। देशभर में इन तीनों कंपनियों के कुल 58000 फ्यूल स्टेशन हैं, जहां अब हर दिन अलग रेट पर पेट्रोल और डीज़ल मिलेगा।

मौजूदा स्थिति ये है कि हर 15 दिन में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बदलाव होता है, लेकिन नई व्यवस्था के तहत रोजाना प्रति लीटर तेल की कीमतें बदलेंगी। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बदलना जिन बातों पर निर्भर है, इन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे ऑयल की कीमत और मुद्रा विनिमय दर शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस योजना के लागू के बाद हर शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम तो अलग-अलग होंगे ही इसके अलावा एक ही शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर भी अलग-अलग कीमतें होंगी क्योंकि तीनों ही कंपनियों के पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में मामूली अंतर रहता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience