• English
  • Login / Register

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ने छुआ 2,00,00 बिक्री का आंकड़ा

प्रकाशित: अगस्त 06, 2015 07:16 pm । manishफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने मात्र दो साल में काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट की 2,00,000 लाख कारें बेच दी है। इसमें कम्पनी की डोमेस्टिक व एक्सपोर्ट दोनों बिक्री शामिल है। कम्पनी ने 1,12,000 से अधिक ईकोस्पोर्ट केवल भारत में बेची है। लाॅन्चिंग के एक साल बाद ही ईकोस्पोर्ट ने विभिन्न श्रेणियों के 30 से अधिक अवाॅर्ड हासिल कर इण्डिया में सबसे अधिक बिकने वाली काॅम्पेक्ट एसयूवी बन गई है।

ईकोस्पोर्ट की सफलता की बात करें तो यह लोगों को इतनी पसंद आई कि लाॅन्चिंग के 30 दिन में ही 60,000 कारों की बुकिंग हो गई थी। चैन्नई निर्मित यह कार बेहतर परफोरमेंस, उचित कीमत, उच्च टेक्नोलाॅजी व तेज गति के कारण ग्राहकों का मन जीतने में काफी हद तक सफल रही है।

इस मौके पर फोर्ड इण्डिया के सेल्स एण्ड सर्विस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग अनुराग मल्होत्रा ने बताया कि ‘उचित कीमत के कारण ईकोस्पोर्ट ने लाॅन्च होते ही ग्राहकों पर अच्छा प्रभाव डाला। उन्होंने बताया कि अब तक हमने 2,00,000 ईकोस्पोर्ट कारों की बिक्री कर दी है। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी का बैचमार्क आगे भी चलाया जाएगा।’

ईकोस्पोर्ट के एक्सटीरियर को आकर्षक लुक देने के साथ ही इंटीरियर डिजायन को भी काफी शानदार बनाया गया है। वहीं थ्रिलिंग मिक्स पावर व बेहतर माइलेज के अलावा सेफ्टी व टेक्नोलाॅजी के कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

आपको याद दिला दे कि ईकोस्पोर्ट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कम्पनी ने फरवरी माह में फोर्ड एप्पलिंक के साथ सिंक का फंक्शन भी जोड़ा था। यह वाॅइस कमांड पर स्मार्टफोन को कंट्रोल करने के साथ ही रेस्टोरेंट व क्रिकेट स्कोर की जानकारी प्राप्त करने में उपयोगी है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट की बिक्री इण्डिया के अलावा साउथ अफ्रिका, आस्ट्रेलिया, ताईवान सहित कई यूरोपियन देशों में की जा रही है।

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience