पहली नज़र में कैसा अहसास देती है नई होंडा अमेज़, जानिये यहां
प्रकाशित: फरवरी 16, 2018 04:48 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने हाल ही में दूसरी जनरेशन की अमेज़ सेडान से पर्दा उठाया है। इसका डिजायन होंडा सिटी और सिविक से प्रेरित है। इस में कुछ फीचर दसवीं जनरेशन की होंडा अकॉर्ड से लिए गए हैं। क्या खासियतें समाई हैं नई होंडा अमेज़ में और ये पहली नज़र में कितना प्रभावित करती है, इसके बारे में जानेंगे यहां...
हाइलाइटर
- नई होंडा अमेज़ को मार्च 2018 तक लॉन्च किया जाएगा।
- नई अमेज़ को ब्रियो और बीआर-वी वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
- रेग्यूलर मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। होंडा की यह पहली कार होगी जिसके डीज़ल वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स आएगा।
- ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
डिजायन
नई अमेज़ का डिजायन पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार है। इस में मैश ग्रिल दी गई है। ग्रिल में क्रोम पट्टी लगी है, जो दोनों ओर लगे हैडलैंप्स में जाकर मिलती है।
बोनट का डिजायन भी पहले से ज्यादा आकर्षक है।
साइड में कर्व लाइनें दी गई है, जो आगे वाले हिस्से से लेकर पीछे तक जाती हैं।
स्प्लिट लाइनों का लुक मौजूदा मॉडल से ज्यादा साफ-सुथरा है।
नई अमेज़ में 175/65 आर15 टायर दिए गए हैं, वहीं मारूति डिजायर में 185/65 आर15 साइज के टायर दिए गए हैं।
नई अमेज़ में सिटी और जैज़ वाले डोर हैंडल दिए गए हैं। बाहरी शीशों का डिजायन मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है।
पीछे वाले हिस्से का डिजायन अकॉर्ड से प्रेरित है। टेललैंप्स को को सी आकार में रखा गया है।
टॉप वेरिएंट वीएक्स में लिप स्पॉइलर दिया गया है।
नई अमेज़ में शार्क-फिन एंटेना दिया गया है।
2018 होंडा अमेज़ में ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है। केबिन को बैज़ कलर में रखा गया है, इस में पियानो ब्लैक और सिल्वर कलर के हाइलाइटर दिए गए हैं।
स्टीयरिंग व्हील का डिजायन सिविक से मिलता-जुलता है। इस में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है।
नई अमेज़ में होंडा सिटी और डब्ल्यूआर-वी वाला 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
नई अमेज़ की फ्रंट सीट पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल है। इस में ब्लोस्टरिंग और एडजस्टेबल हैडरेस्ट दिया गया है।
सीटों को कंफर्टेबल बनाने के लिए कंपनी ने इस में कई अहम सुधार किए गए हैं।
सेगमेंट की अधिकांश कारों में एडजस्टेबल हैडरेस्ट दिया गया है, वहीं नई अमेज़ में इंटीग्रेटेड हैडरेस्ट दिया गया है।
नई अमेज़ के व्हीलबेस को बढ़ाया गया है, इस वजह से इस में पीछे की तरफ पहले से भी ज्यादा स्पेस मिलेगा।
इसके एनवीएच लेवल में सुधार हुआ है। डबल डोर बैडिंग की वजह से बाहर का शोर-शराबा केबिन में सुनाई नहीं देगा।
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा भी इस में मिलेगा।
नई अमेज़ में होंडा ने फ्रंट विंडो डेमिस्टर वेंट्स को शामिल किया है। होंडा सिटी, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी की फीचर लिस्ट से यह फीचर गायब है।
यह भी पढें :