फास्टैग आज रात 12 बजे से होगा अनिवार्य, नहीं होने पर टोल प्लाजा पार करना पड़ेगा महंगा

संशोधित: फरवरी 15, 2021 07:49 pm | सोनू

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

FASTag Mandatory From December 1: How To Get One, How To Pay & More

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कारों में फास्टैग लगाना अनिवार्य किया है। सरकार इसे अनिवार्य करने की तारीख पहले कई बार बढ़ा चुकी है लेकिन अब 15 फरवरी की मध्यरात्रि से टोल प्लाजा पर भुगतान केवल फास्टैग से ही लिया जाएगा। 

अब तक अधिकांश टोल प्लाजा पर कम से कम एक लैन नकद भुगतान के लिए रखी थी लेकिन आज रात से नकद भुगतान बंद कर दिया जाएगा। अब सभी लैन में केवल फास्टैग से ही भुगतान लिया जाएगा। अगर किसी कार पर फास्टैग नहीं लगा होगा तो उससे दोगुना टोल वसूला जाएगा। सरकार ने चार या इससे ज्यादा पहियों वाले सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया है।

फास्टैग एक ई-पेमेंट सर्विस है जिससे हाईवे पर बने टोल प्लाजा को पार करने पर ऑनलाइन पेमेंट होता है। फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन पर काम करता है। इसे कार की विंडशिल्ड पर चिपकाया जाता है। जैसे ही आपकी कार टोल बूथ से गुजरेगी, वहां लगे स्केनर आपके फास्टैग को स्केन कर लेंगे और आपके अकाउंट से ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा। इससे एक तो टोल प्लाजा पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, दूसरा आपका समय भी बचेगा।

FASTag Deadline Pushed To December 15

फास्टैग को आप ऑनलाइन पेटीएम, अमेजन या कई बैंक से भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप इसे टोल प्लाजा से पहले बैठे कुछ एजेंट से भी इंस्टॉल करवा सकते हैं। 

फास्टैग, खरीदने की तारीख से लेकर पांच साल तक मान्य रहेगा। अगर आपके पास एक से ज्यादा कार है तो आपको अपनी हर कार के लिए अलग-अलग फास्टैग लेना अनिवार्य है। आप फास्टैग को एक कार से उतारकर दूसरी कार पर नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि यह दोबारा इंस्टॉल नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : जानिए फास्टैग से जुड़े हर सवाल के जवाब

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience