दिल्ली में डीज़ल कारों पर लग सकता है ‘डीज़ल टैक्स’
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2015 07:40 pm । sumit
- 15 Views
- Write a कमेंट
राजधानी दिल्ली में डीज़ल कारों का मुद्दा काफी सुर्खियों में है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 2000सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली नई डीज़ल कारों के रजिस्ट्रेशन पर तीन महीने के लिए बैन लगाया था। अब अटकलें हैं कि दिल्ली में बिकने वाली 2000 सीसी से कम पावरफुल डीज़ल कारों पर ‘डीज़ल टैक्स’ लग सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रेशन बैन वाले फैसले में ही इस बात का भी जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा की डीज़ल कारों की बिक्री पर बैन
कोर्ट ने संकेत दिए हैं कि नए साल में छोटी डीज़ल कारों पर वन टाइम पॉल्यूशन टैक्स लगाया जा सकता है। इस मामले में पांच जनवरी 2016 को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 2000 सीसी से अधिक की डीजल कारों के रजिस्ट्रेशन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। साथ ही दस साल से अधिक पुराने ट्रकों के भी राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में थमेंगे डीज़ल वाहनों के पहिए, एनजीटी ने 6 जनवरी तक लगाई रोक
न्यायालय ने अपने आदेश में दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाणिज्यिक वाहनों पर लगने वाले पर्यावरण टैक्स को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। ट्रकों पर लगने वाले पर्यावरण टैक्स को 1300 से बढ़ाकर 2600 रूपये कर दिया गया है, जबकि छोटे वाणिज्यिक से 700 की बजाए अब 1400 रूपये वसूले जायेंगे।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बैन, इन पांच कारों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
0 out ऑफ 0 found this helpful