22 जनवरी को दिल्ली होगी कार फ्री, मुख्यमंत्री केजरीवाल साइकिल से जाएंगे आॅफिस

प्रकाशित: नवंबर 26, 2015 03:53 pm । nabeel

  • 12 Views
  • Write a कमेंट

राजधानी दिल्ली 22 जनवरी 2016 को कार फ्री डे मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार किसी खास हिस्से में नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा-हम 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में कार फ्री डे का आयेाजन कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इस दिन आॅफिस जाने के लिए साइकिल व पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। केजरीवाल ने कहा कि 22 जनवरी को मैं खुद भी साइकिल से आॅफिस जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर 5-10 प्रतिशत लोगों ने भी हमारी अपील को मान लिया तो यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 22 जनवरी को पूरी दिल्ली में कार फ्री डे की पहल को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।  दिल्ली सरकार इस मुहिम को और आगे ले जाने के लिए साइकिल ट्रैक्स बनाने पर भी काम कर रही है।

तीसरा कार फ्री डे 22 दिसंबर को

अगला यानी तीसरा कार फ्री डे मंगलवार 22 दिसंबर को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पटपड़गंज तक मनाया जाएगा।  यह असल में कार फ्री डे माना जाएगा, क्योंकि अभी तक जो दो कार फ्री डे दिल्ली में मनाए गए हैं, उसमें पहले दशहरा और अब रविवार की छुट्टी रही। जिससे इस बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल रहा कि आम लोग इस अभियान से कितने प्रभावित हुए या जुड़े, जिससे उन्होंने कार छोड़कर  साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग किया।

दिल्ली में कहां हुआ आयोजन

पहला कार फ्री डे - 22 अक्टूबर (लाल किले से लेकर इंडिया गेट तक )

दूसरा कार फ्री डे- 22 नवंबर (द्वारका में)

तीसरा कार फ्री डे- 22 दिसंबर (पूर्वी दिल्ली- लक्ष्मी नगर से पटपड़गंज तक )

चौथा कार फ्री डे - 22 जनवरी 2016 ( पूरी दिल्ली में)

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience