दिल्ली में कार रखना होगा महंगा, बढ़ेंगे फ्यूल और पार्किंग के दाम
प्रकाशित: नवंबर 29, 2018 03:04 pm । jagdev
- 15 Views
- Write a कमेंट
दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए अब कार रखना महंगा हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीकल ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की है। नई पॉलिसी के अनुसार पेट्रोल और डीज़ल की खरीद पर प्रदूषण उपकर/टैक्स चुकाना होगा, जिससे राजधानी में गाड़ियां चलाना महंगा हो जाएगा। इसके अलावा सरकार ने रोड टैक्स और पार्किंग सरचार्ज में भी इजाफा करने का विचार किया है।
रोड टैक्स बढ़ने पर कारों की कीमतें बढ़ जाएंगी। इसका ज्यादा असर लग्ज़री कारों पर नज़र आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार व्हीकल की कैटेगरी के हिसाब से फिक्स या फिर सभी कारों पर एक निश्चित प्रतिशत में यह राशि बढ़ाएगी। पॉलिसी के अनुसार अतिरिक्त रोड टैक्स की राशि स्टेट ईवी फंड में जाएगी, इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों पर दी जाने वाली सब्सिडी के रूप होगा।
नई पॉलिसी के अनुसार पार्किंग फीस में भी इजाफा होगा। पार्किंग फीस को एरिया के ट्रैफिक के हिसाब से बढ़ाया जाएगा। पार्किंग सरचार्ज की हर साल समीक्षा होगी और जरूरत पड़ने पर इस में बदलाव भी किए जाएंगे। अतिरिक्त रोड टैक्स की तरह पार्किंग सरचार्ज की राशि भी स्टेड ईवी फंड में जाएगी। इस पॉलिसी में इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन फीस और पार्किंग फीस में छूट दी गई है।
यह भी पढें : नए साल से टोयोटा की कारें होंगी महंगी, 4% तक बढ़ेंगे दाम