नए साल से टोयोटा की कारें होंगी महंगी, 4% तक बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: नवंबर 28, 2018 07:51 pm । anonymous
- 19 Views
- Write a कमेंट
अगर आप टोयोटा की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिये, क्योंकि कंपनी सभी कारों की कीमतों में 4 % तक की वृद्धि करने जा रही है। नई कीमते जनवरी 2019 से लागू होंगी।
कंपनी ने कीमतों में वृद्धि की वज़ह, बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग लागत को बताया है। कंपनी के अनुसार डॉलर के मुकाबले रूपए के गिरते मूल्य व स्टील के बढ़े हुए दामों की वजह से मैन्युफैक्चरिंग लागत में इजाफा हुआ है। इसी के चलते, जल्द ही दूसरी कार कंपनियां भी अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर सकती है।
वर्तमान में, भारत में टोयोटा सीरीज कारें 5.49 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत से लेकर 1.41 करोड़ रुपए की रेंज तक मौजूद है। इनमें इटिओस लिवा हैचबैक से लेकर लैंड क्रूज़र जैसी प्रीमियम कारें शामिल हैं।
हाल ही में, कंपनी ने यारिस मिड-साइज सेडान को लॉन्च किया था। जिस पर वर्तमान में 1 लाख तक के ऑफर की पेशकश की जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि टोयोटा 2019 में नई कोरोला को भारत में लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़े :