कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए दिल्ली में शुरू हुई देश की पहली ड्राइव-थ्रू लैब, जानिए इसके बारे में सबकुछ
संशोधित: अप्रैल 08, 2020 11:14 am | सोनू
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
- यह फैसिलटी फिलहाल डॉ. डांगस लैब के वेस्ट पंजाबी बाग आउटलैट पर उपलब्ध है।
- मरीज को ड्राइवर सीट या उसके पीछे वाली सीट पर बैठा होना जरूरी है।
- केवल प्राइवेट वाहन मान्य है, कैब, स्कूटर, बाइक और साइकिल मान्य नहीं होंगी।
- टेस्ट की कॉस्ट 4500 रुपये है।
कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए डॉ. डांग लैब ने दिल्ली में देश की पहली ड्राइव-थ्रू फैसलिटी शुरू की है, जहां संदिग्ध मरीज गाड़ी से जाकर महज कुछ समय में सैंपल देकर वापस अपने घर जा सकता है। इस दौरान उसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए आपको गाड़ी से नीचे उतरने की भी जरूरत नहीं होती है। ड्राइव-थ्रू लैब किस तरह काम करती है, ये समझिए यहांः-
सबसे पहले आपको बता दें कि यह सर्विस फिलहाल डॉ. डांग लैब के नई दिल्ली में वेस्ट पंजाबी बाग स्थित आउटलैट पर शुरू की गई है। जिस व्यक्ति को कोरोना से संबधित लक्षण दिखाई देते हैं उसे इस पेज पर विजिट कर अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है। इसके बाद संदिग्ध मरीज गाड़ी से लैब पर पहुंचेगा और यहां सिर्फ आपको अपनी कार की विंडो खोलनी होती है। हालांकि टेस्ट के लिए मरीज को ड्राइवर सीट या इसके पीछे वाली सीट पर बैठा होना जरूरी है। लैब टेक्नीशियन आपके दो टेस्ट लेंगे, जिनमें एक आपके नाक और दूसरा गले का होगा। कोविड-19 टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : आपातकालीन और जरूरी सेवाओं में लगी गाड़ियों को सर्विस प्रोवाइड कराएगी गो-मैकेनिक
ऑनलाइन बुकिंग में डॉक्टर की वेलिड पर्ची और सरकार द्वारा जारी पास की जरूरत पड़ेगी। ऑनलाइन फॉर्म में आपसे लक्षण और स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो भी व्यक्ति इस फैसिलिटी का लाभ लेना चाहे उसे निजी वाहन में जाना जरूरी है, कैब, मोटरसाइकिल और साइकिल से जाने की परमिशन नहीं है। मरीज जिस भी गाड़ी से जा रहा है जिसकी डिटेल भी फॉर्म में देनी होती है। कोरोना टेस्ट का चार्ज 4500 रुपये है, जिसे केवल ऑनलाइन ही भुगतान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग की तैयारी: मर्सिडीज तैयार करेगी 1500 बैड का आइसोलेशन वार्ड