• English
  • Login / Register

पुणे में 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कॉन्टिनेंटल ने शुरू किया नया प्लांट

प्रकाशित: अप्रैल 09, 2022 01:47 pm । भानु

  • 3.6K Views
  • Write a कमेंट

कॉन्टिनेंटल ने पुणे में अपने 149,000 वर्ग फुट के ग्रीनफील्ड सरफेस सॉल्युशन प्लांट का उद्घाटन किया है। इस प्लांट में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है जहां घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन वाली कारों के इंटीरियर समेत 2 व्हीलर्स की सीटों के लिए प्रीमियम सरफेस मैटेरियल का प्रोडक्शन किया जाएगा। 

भविष्य में कॉन्टिनेंटल के इस 16वे ग्लोबल प्लांट में फोम फॉयल योर्न और योर्न लाइट मैटेरियल से एसेला इको और एसेला एलयूएक्स मैटेरियल की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। इसकी सरफेस मैटेरियल की 5 मिलियन वर्ग मीटर की सालाना उत्पादन क्षमता है जो 10 मिलियन तक भी पहुंचाई जा सकती है। इस प्लांट का ज्यादा फोकस पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए कम कार्बन एमिशन के जरिए अपना प्रोडक्शन करना होगा। 

यह भी पढ़ें: किआ सेल्टोस का ये रैली ट्रक मॉडिफिकेशन इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखिए वीडियो

बता दें कि कॉन्टिनेंटल के पास प्रीमियम रेंज के क्वालिटी सरफेस सॉल्युशन है जिससे कार खरीदने वाले कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई वैरायटी के इंटीरियर कॉम्बिनेशन चुनने के ऑप्शंस दिए जाते हैं। नैचुरली लैदर की तुलना में कॉन्टिनेंटल के सरफेस मैटेरियल प्रोडक्ट्स ज्यादा टिकाउ,इनोवेटिव,मेंटेन करने में आसान और कहीं ज्यादा अफोर्डेबल होते हैं। सस्टेनेबिलिटी पर प्राइम फोकस रखने की बात कहते हुए कंपनी के बिजनेस हेड डर्क लीस ने कहा कि “कार यूजर्स के लिए प्रीमियम व्हीकल के इंटीरियर अब काफी महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। हमारे सरफेस मैटेरियल लग्जरी और कंफर्ट दोनों की सुविधा देने में सक्षम हैं जिससे कि ओवरऑल ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी अच्छा हो जाता है।"

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन पोलो का प्रोडक्शन हुआ बंद

ये कंपनी की देश में 16वी नई लोकेशन है जहां टॉप कार मैन्युफैैक्चरर्स और ऑटोमोटिव ब्रांड्स द्वारा इस्तेमाल में लिए जाने वाले एसेला इको सरफेस मैटेरियल का उत्पादन किया जाएगा। डॉ.लीस ने आगे बताया कि “ टॉप क्वालिटी के सरफेस सॉल्युशन देते हुए आज हमें 300 साल से भी ज्यादा का अनुभव हो चुका है। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience