• English
  • Login / Register

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक रेगुलर मॉडल से कितनी है अलग, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 23, 2025 01:07 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

  • 213 Views
  • Write a कमेंट

टाटा हैरियर ईवी में रेगुलर हैरियर के मुकाबले क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल, एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स और हैरियर.ईवी बैजिंग दी गई है

Tata Harrier EV and Harrier

टाटा हैरियर ईवी को ऑटो एक्सपो 2025 में प्रोडक्शन रेडी वर्जन में शोकेस किया गया है। हैरियर इलेक्ट्रिक में ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सेटअप दिया गया है, साथ ही इसमें कई ईवी-स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट भी दिए गए हैं जो इसे रेगुलर हैरियर से अलग दिखाते हैं। हैरियर इलेक्ट्रिक रेगुलर हैरियर डीजल मॉडल से कितनी अलग है, जानेंगे आगे:

आगे की डिजाइन 

टाटा हैरियर के दोनों वर्जन में एक जैसी डिजाइन दी गई है। हैरियर इलेक्ट्रिक कार में टाटा नेक्सन ईवी की तरह आगे की तरफ क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल और वर्टिकल स्लेट्स के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। जबकि, रेगुलर हैरियर एसयूवी में मैश पैटर्न क्रोम ग्रिल और एयर डैम मिलते हैं। इन दोनों कारों में एक जैसी हेडलाइट हाउसिंग और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स दी गई है।

साइड

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो हैरियर ईवी और रेगुलर हैरियर में एक जैसी विंडोलाइन दी गई है। हालांकि, हैरियर ईवी में फ्रंट डोर पर स्पेशल '.ईवी” ब्रांडिंग दी गई है, जबकि रेगुलर हैरियर डीजल मॉडल में 'हैरियर' बैजिंग दी गई है। हैरियर ईवी में राइडिंग के लिए एरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि हैरियर एसयूवी के टॉप वेरिएंट में ब्लैक कलर के 18-इंच अलॉय व्हील्स (डार्क एडिशन में 19-इंच) दिए गए हैं। 

पीछे की डिजाइन

इन दोनों एसयूवी कार की रियर प्रोफाइल काफी हद तक एक जैसी है। पीछे की तरफ इन दोनों कार में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। हालांकि, हैरियर इलेक्ट्रिक में टेलगेट पर 'हैरियर.ईवी' बैजिंग मिलती है। हैरियर ईवी में वर्टिकल स्लेट्स के साथ नए डिजाइन का रियर बंपर दिया गया है।

इंटीरियर

हैरियर इलेक्ट्रिक और रेगुलर हैरियर दोनों का डैशबोर्ड लेआउट एक जैसा है। हैरियर ईवी में केबिन के अंदर ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट कलर थीम दी गई है, जबकि रेगुलर हैरियर में वेरिएंट-बेस्ड कलर थीम दी गई है। इन दोनों एसयूवी कार में इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं। हैरियर ईवी में रेगुलर हैरियर वाले फीचर पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर और ड्यूल-जोन एसी दिए जा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए हैरियर इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि हैरियर ईवी में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कई कंफर्ट फीचर दिए जा सकते हैं।

पावरट्रेन डिटेल

अनुमान है कि टाटा हैरियर ईवी में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है। टाटा ने कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी में ड्यूल-मोटर सेटअप (500 एनएम) दिया जाएगा, जिसके जरिए यह गाड़ी चारों पहियों तक पावर पहुंचाएगी।

रेगुलर हैरियर एसयूवी में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

प्राइस व कंपेरिजन

टाटा हैरियर ईवी 

टाटा हैरियर 

25 लाख रुपए (अनुमानित)

15 लाख रुपए से 26.25 लाख रुपए

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।टाटा हैरियर ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।

यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience