सुप्रीम कोर्ट का बैन, इन पांच कारों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 2000सीसी और उससे ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीजल कारों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह आदेश बुधवार को दिया। दिल्ली-एनसीआर में यह रोक 1 जनरवरी से अगले तीन महीने के लिए लागू रहेगी।
दिल्ली में बिकने वाली करीब 36 प्रतिशत कारें डीजल इंजन की होती हैं। वहीं 90 फीसदी एसयूवी और यूटिलिटी व्हीकल भी डीजल से ही चलते हैं। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई कार कंपनियां इससे प्रभावित होंगी। यहां जानते हैं कि इस प्रतिबंध के बाद कौन सी कारें सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
जापानी कंपनी टोयोटा ने नवम्बर 2015 में 1058 यूनिट फॉर्च्यूनर कारें बेची। यह प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार में 3000 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। लिहाजा नई फॉर्च्यूनर को कुछ महीनों के लिए दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से दूर रहना होगा।
महिन्द्रा एक्सयूवी 500
महिन्द्रा की एक्सयूवी-500 भी एक लोकप्रिय और दमदार एसयूवी है। इसमें 2200 सीसी का डीजल इंजन है। महिन्द्रा ने नवम्बर महीने में 2794 एक्सयूवी-500 बेचीं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जद में यह गाड़ी भी आती है।
ऑडी क्यू-7
जर्मन लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने हाल ही में अपनी नई क्यू-7 को लॉन्च किया है। 72 लाख रूपए की यह लग्ज़री एसयूवी 3000 सीसी के टर्बोचार्जड डीजल इंजन के साथ आती है। लिहाजा नई क्यू-7 के शौकीन दिल्ली-एनसीआर में अभी तो इसे नहीं खरीद पाएंगे।
टोयाटा इनोवा
टोयोटा इनोवा में 2500 सीसी का डीजल इंजन है। इनोवा की भारतीय कार बाजार में अच्छी मांग और पकड़ है। निजी और व्यवसायिक इस्तेमाल दोनों जगह ही इनोवा की मांग अच्छी है। लिहाजा यह बैन टोयोटा के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि इनोवा अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो
महिन्द्रा की सबसे पॉप्युलर एसयूवी स्कार्पियो को भी बैन झेलना होगा। स्कार्पियो 2500 और 2200 सीसी इंजन ऑप्शन के साथ आती है। लिहाजा स्कॉर्पियो के फैंस को भी नई गाड़ी चलाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। इस नवंबर में महिंद्रा ने 4118 स्कार्पियो बेची थीं।
यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा की डीज़ल कारों की बिक्री पर बैन