फरवरी 2019 में इन एसयूवी और सीयूवी कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड, जानिए यहां

संशोधित: मार्च 19, 2019 12:56 pm | nikhil

  • 45 Views
  • Write a कमेंट

कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट की कारें इन दिनों काफी मांग में है। लगभग प्रत्येक कंपनी हर प्राइस ब्रैकेट में यूटिलिटी कारें या तो लॉन्च कर चुकी है या लॉन्च करने की तैयारी में हैं। फरवरी 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और सीयूवी सेगमेंट में (सब-4 मीटर यूटिलिटी व्हीकल को छोड़ कर) कुल 14,370 कारों की बिरकी हुई। 

आइए एक नज़र डालें फरवरी 2019 के बिक्री आंकड़ों पर और जानें सेगमेंट में किस कार का कैसा रहा हाल: -

 

फरवरी 2019

जनवरी 2019

मासिक वृद्धि

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर(%)

औसत बिक्री (6 महीने)

हुंडई क्रेटा

10206

10314

-1.04

71.02

68.4

2.62

10088

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 

2172

2420

-10.24

15.11

25.97

-10.86

2752

रेनो डस्टर 

557

900

-38.11

3.87

5.62

-1.75

789

रेनो कैप्चर

556

164

239.02

3.86

2.45

1.41

232

होंडा बीआर-वी

270

363

-25.61

1.87

6.06

-4.19

365

निसान किक्स

609

1370

-55.54

4.23

0

4.23

330

शीर्ष पर बरक़रार हुंडई क्रेटा: हर महीने की तरह इस बार भी हुंडई क्रेटा सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में शुमार है। हुंडई क्रेटा हर महीने लगभग 10 हज़ार यूनिट के आंकड़े को छूने कामयाब हो रही हैं।  

हुंडई को मात देने में असमर्थ मारुति: क्रेटा के बाद एस-क्रॉस सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले 6 महीनों में एस-क्रॉस की औसत बिक्री 2572 यूनिट रही है। हालांकि इस लिहाज़ से यह क्रेटा से बेहद दूर है।  

रेनो-निसान की घटती-बढ़ती मांग: रेनॉल्ट डस्टर, रेनॉल्ट कैप्टर और निसान किक्स की मांग में लगतार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जनवरी में किक्स ने सिर्फ एक हफ्ते में 1370 यूनिट की बिक्री हासिल की थी। लेकिन फरवरी में किक्स की सेल्स 609 यूनिट तक गिर गई। इसके अलावा रेनो कैप्चर की फरवरी में सबसे ज्यादा (239.02 %) मांग बढ़ी। 

होंडा बीआर-वी का ख़राब प्रदर्शन: होंडा ने फरवरी में बीआर-वी की केवल 270 यूनिट बेचीं। हालांकि पिछले छह महीनों में बीआर-वी की औसत बिक्री का आंकड़ा इससे थोड़ा बेहतर (365 यूनिट) है।

यह भी पढ़ें: फरवरी 2019 ऑफर: रेनो की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience