Login or Register for best CarDekho experience
Login

कारदेखो को मिला 'बेस्ट' और 'मोस्ट पॉपुलर' ऑटो वेबसाइट का खिताब

संशोधित: नवंबर 18, 2016 12:13 pm | cardekho

ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी देश की अग्रणी वेबसाइट कारदेखो डॉट कॉम ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं। वेबसाइट ऑफ द ईयर-2016 अवॉर्ड्स में कारदेखो को बेस्ट ऑटोमोटिव पोर्टल और मोस्ट पॉपुलर (सबसे ज्यादा लोकप्रिय) ऑटो पोर्टल का खिताब हासिल हुआ है। कारदेखो ने अच्छी क्वालिटी वाले कंटेंट, यूज़र फ्रेंडली डिजायन और आसान वेबसाइट नेविगेशन जैसी कई और खासियतों के बलबूते यह खिताब अपने नाम किए हैं।

इन उपलब्धियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कारदेखो डॉट कॉम के निदेशक (प्रोडक्ट) राहुल यादव ने कहा कि “हम यूज़र को केंद्र में रखते हुए हर जानकारी देते हैं और बदलाव करते हैं। वेबसाइट के डिजायन और कारों से जुड़े अलग-अलग तरह के कंटेंट में आप इसकी झलक देख सकते हैं। हमारा कंटेंट यूज़र के कार खरीदने के फैसले में अहम भूमिका निभाता है और इसे आसान बनाता है। कारदेखो वेबसाइट का डिजायन और नेविगेशन ऐसा है कि यूज़र बेहद आसानी से मनचाही जानकारी तक पहुंच सकता है। लंबे वक्त से इस सेक्टर में कारदेखो ने अच्छा प्रदर्शन किया है और बेस्ट और सबसे पॉपुलर वेबसाइट का खिताब मिलना इस गुजरते साल का एक सुखद और सफलता वाला अनुभव कहा जा सकता है। इन खिताबों के मिलने के बाद यूज़र को और बेहतर सेवाएं देने की हमारी चुनौतियां और बढ़ जाती हैं और इस लक्ष्य को पाने के लिए हम अपने पैमानों को और ऊपर ले जाते हैं।”

वेबसाइट ऑफ द ईयर-2016 अवॉर्ड के लिए 21 श्रेणियों में 252 से ज्यादा पोर्टल नॉमिनेट हुए थे। इन में से बेस्ट वेबसाइटों को चुनने के लिए 19 सितंबर से 28 अक्टूबर 2016 के बीच 95 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन वोटिंग की थी।

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत