Login or Register for best CarDekho experience
Login

कारदेखो ग्रुप का फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में रेवेन्यू 81 प्रतिशत बढ़कर हुआ 1600 करोड़ रुपये

प्रकाशित: जनवरी 03, 2023 01:31 pm । cardekho

भारत की अग्रणी ऑटो टेक कंपनी कारदेखो ने साल 2021-2022 के अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट जारी कर दिए हैं। ग्रुप ने अपने ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 81 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की। ग्रुप का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 884 करोड़ रुपये था जो फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बढ़कर 1,598 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि इस दौरान ग्रुप के कुल खर्च में भी 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे कंपनी के कामकाज में तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। ग्रुप ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में अपने कुल घाटे को 28 प्रतिशत घटाकर 246 करोड़ रुपये कर दिया, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 341 करोड़ रुपये था।

कारदेखो ग्रुप, जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, इंफॉर्मेशन और रिसर्च, इंश्योरेंस ब्रोकिंग समेत कार और बाइक्स को खरीदने एवं बेचने का काम करती है, ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में अपने बिजनेस के हर सेगमेंट में ग्रोथ हासिल की है। ग्रुप ने 50 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर्स को रजिस्टर करते हुए 9 मिलियन से अधिक लीड जनरेट की और 16 लाख इंश्योरेंस पॉलिसियां बेची। इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 1 लाख से अधिक ऑटो फाइनेंस भी किए।

इसके अलावा कारदेखो ने साउथ ईस्ट एशियन रीजन में यूज्ड कार बिजनेस में भी काफी शानदार काम किया है। कंपनी का इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलिपींस में भी अच्छा कामकाज चल रहा है।

ग्रुप के पास 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्योर कैश है और कंपनी ने 2024 तक मुनाफा कमाने का लक्ष्य रखा है। भारत के ऑटो सेक्टर में अब ये ग्रुप पूरी तरह से काबिज होने के लिए तैयार है।

कारदेखो ग्रुप के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन ने कहा, "हमें अपनी ताकत ग्राहकों पर केंद्रित रहने से मिलती है। कारदेखो ग्रुप को मजबूत टेक-स्टैक पर बने अपने इकोसिस्टम से फायदा मिलता है। मार्च 2022 तक 50 मिलियन से अधिक मंथली विजिटर्स, 5,000 से अधिक यूज्ड कार फाइनेंस एजेंट पार्टनर्स, 1300 से अधिक शहरों में 50,000 से अधिक इंश्योरेंस पार्टनर्स, 3,500 से अधिक यूज्ड कार डीलरों की मौजूदगी कारदेखो ग्रुप की तरक्की का प्रमाण है। ग्रुप ने कारदेखो, बाइकदेखो, इंश्योरेंसदेखो, रूपी, जिगव्हील्स आदि जैसे कई ब्रांडों के माध्यम से संचालन करते हुए अपनी हाउस ऑफ ब्रांड्स रणनीति का सफलतापूर्वक लाभ उठाया है। हमारे कई तरह के बिजनेस ग्राहकों को अंत तक एक अच्छा डिजिटल एक्सपीरियंस देने की कोशिश करते हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे देश में इंश्योरेंसदेखो और रुपी जैसे इंश्योरटेक और फिनटेक सॉल्यूशंस हमें अच्छा प्रॉफिट हासिल करने में मदद करेंगे।”

कारदेखो ग्रुप के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मयंक गुप्ता ने कहा, “ग्रुप ऑपरेटिंग लीवरेज के फायदों से आने वाली प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर फोकस करना जारी रखे हुए है और हम इनोवेशन में काफी विश्वास रखते हैं। हमारे पास 2024 तक लाभ अर्जित करने का एक क्लीयर विजन है। ग्रुप के आईपीओ प्लांस पर, मयंक ने बताया, "हम मानते हैं कि पब्लिक लिस्टिंग हमारे इस सफर में महत्वपूर्ण होगी और हम निश्चित रूप से बाजार की परिस्थितयों का मूल्यांकन कर रहे हैं।”

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत