मुंबई में लॉन्च हुए सात कारदेखो गाड़ी स्टोर
संशोधित: अगस्त 29, 2019 11:44 am | nikhil
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
कारदेखो ग्रुप ने मुंबई में ‘कारदेखो-गाड़ी’ के सात नए स्टोर खोले हैं। 'गाड़ी' कारदेखो ग्रुप की सहायक कंपनी है जो यूज़्ड कारों में डील करती है। कंपनी की योजना देशभर में 2020 तक 200 स्टोर खोलने की है, जिसके तहत मुंबई में ये नए स्टोर खोले गए हैं। वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद और करनाल में कंपनी के पहले से ही 49 स्टोर मौजूद हैं। मुंबई में इन स्टोर की शुरुआत के साथ कंपनी ने 50 स्टोर का आंकड़ा पार कर लिया है। कारदेखो ने गाड़ी स्टोर्स के विस्तार हेतु 200 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। अब तक खोले गए इन स्टोर्स पर 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनियाभर के लोगों का आकर्षण केंद्र है। यहाँ ज्यादा से ज्यादा युवा आबादी पलायन कर रही है। मुंबई में कारों की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें पुरानी कारों की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। रिपोर्टों के अनुसार, भारत में यूज़्ड कार बाजार में पिछले एक साल में लगातार वृद्धि जारी है और अब यह नई कारों के बाजार से बड़ा बन गया है। इससे इस सेगमेंट में एक सकारात्मक अवसर पैदा हुआ है जिसके चलते कारदेखो ने मुंबई में 7 स्टोर खोले हैं। गाड़ी स्टोर की खासियत ग्राहकों को परेशानी मुक्त और भरोसेमंद माध्यम से कार बेचने के साथ उन्हें कार की अच्छी रीसेल वैल्यू, मुफ्त आर.सी. ट्रांसफर, लोन क्लोज़र असिस्टेंस, इंस्टेंट मनी ट्रांसफर और अपने आउटलेट पर कार निरीक्षण प्रदान करना है। वित्तीय वर्ष 19-20 की पहली तिमाही में कारदेखो ने अपने यूज़्ड कार बिज़नेस में 263% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 13 मिलियन रहा।
गाड़ी.कॉम के को-फाउंडर और सीईओ, विभोर सहारे ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने मुंबई में अपना 50वां स्टोर खोला है। ग्राहकों से हमें अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिसने हमारी पहुंच को बढ़ाने के लिए प्रात्साहित किया है। कंपनी का तेजी से होता विस्तार इस बात का प्रमाण है कि हम सही तरीके से ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हर महीने 14000-15000 कारें खरीदना है। इस लॉन्च के साथ हमने महाराष्ट्र के यूज़्ड कार ईकोसिस्टम में कदम रखा दिया है और अब हम अपने ग्राहकों को पुरानी कारें खरीदने और बेचने में मदद करेंगे। भारत में यूज़्ड कारों की बिक्री हेतु पसंदीदा विकल्प बने रहने के लिए हम निरंतर अपना प्रयास जारी रखेंगे।”
मैक्किंज़े एंड कंपनी की रिसर्च के अनुसार भारत में यूज़्ड कारों का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। यूज़्ड कार सेगमेंट में भारत, एशिया का तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार बन गया है। कारों की लाइफ-साइकिल, उत्सर्जन और सुरक्षा मानदंडों में बदलाव और इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च के चलते उपभोक्ता नई कारों की खरीद से बच रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले वित्तीय वर्ष में भारतीयों द्वारा 4 मिलियन से अधिक कारें बेची गईं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एस.आई.ए.एम.) के अनुसार गाड़ी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रवेश से बाजार की ग्रोथ में तेजी आएगी, जिससे यूज्ड कार डीलरों की पहुंच ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक बढ़ेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful