• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो-2016 में आए कारदेखो और बाइकदेखो

प्रकाशित: फरवरी 05, 2016 07:09 pm । cardekho

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो का आगाज हो चुका है। कार फैंस हो यहां कार कंपनियां यहां हर कोई बेहद उत्साहित है। चमचमाती छोटी-बड़ी कारों के इस मेले में कारदेखो और बाइकदेखो ने भी शिकरत की है। एक्सपो के हॉल नंबर-8 में कारदेखो और बाइकदेखो का पवेलियन मौजूद है। 

इस पवेलियन में कार फैंस यह करीब से जान पाएंगे कि कैसे आधुनिक और उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कारदेखो और बाइकदेखो ग्राहकों की राह आसान और दिलचस्प बनाते हैं। कारदेखो पवेलियन में कार फैंस को वर्चुअल रिएलिटी डिवाइस ऑक्यूलस रिफ्ट से रुबरू होने का मौका मिलेगा। इसे पहनकर आपको महसूस होगा कि आप किसी कार के शो-रूम में मौजूद हैं।

इसके जरिये आप मनपसंद कार के अंदर का नजारा और उसके फीचर्स भी देख सकते हैं। वहीं नेक्सजेन वर्क स्टेशन की मदद से कारों का गाइडेड टूर भी कर सकते हैं। यह ऐसा अनुभव होगा मानो आप कारों के शो-रूम्स में घूम रहे हों। इसमें एक टच से आप यह भी देख पाएंगे की कोई एक्सेसरीज कार में लगने पर कैसी दिखेगी या आपके पंसदीदा रंग में कार कैसी नजर आएगी।

वहीं दूसरी तरफ बाइकदेखो सेक्शन में आपको मिलेगी एक दमदार बाइक, जिसमें लगा पैरलल ट्विन इंजन, पिछला बड़ा टायर और आगे लगे बड़े सस्पेंशन आपके दिल की धड़कनों को बढ़ा देगा। इस बाइक को खास तौर पर बाइकदेखो के लिए तैयार किया गया है।  

यहां आपको एक स्टोर भी मिलेगा, जहां से आप अपनी मोटरसाइकिल के लिए एक्सेसरीज ले सकते हैं। इसके साथ ही पवेलियन में आपको यह जानने का मौका भी मिलेगा कि कैसे कारदेखो और बाइकदेखो एप आपकी जिंदगी को और आसान बना सकता है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
D
dinesh shukla
Feb 4, 2023, 10:03:12 PM

Procedure of bike sell please let me know

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience