कारदेखो एनालिसिस: इंटरनेट पर एसयूवी कारों को सबसे ज्यादा किया जा रहा है सर्च, इनका सालाना ट्रैफिक 43 प्रतिशत बढ़ा
भारत का कार बाजार पिछले कुछ सालों में तेजी से विकसित हुआ है और इन दिनों ग्राहक हैचबैक, सेडान, एमपीवी के बजाए एसयूवी कार लेना ज्यादा पसंद कर रहा है।
फेस्टिव सीजन पर कारों की डिमांड बढ़ गई है और इसका एनालिसिस करते हुए कारदेखो ने अपनी लेटेस्ट फेस्टिव ट्रेंड रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में फोर व्हीलर गाड़ी (पैसेंजर व्हीकल) के कई सब-सेगमेंट के प्री-फेस्टिव सीजन ट्रैफिक ट्रेंड का जिक्र किया गया है, साथ ही अप्रैल से सितंबर 2023 और इसी साल के इस टाइम पीरियड के ट्रैफिक का कंपेरिजन भी किया है। इस रिपोर्ट में कंज्यूमर डिमांड और उनके रूझान को दर्शाया गया है और पता चला है कि ग्राहक एसयूवी कारों में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। वर्तमान में मार्केट में 58 एसयूवी कार मौजूद है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में यहां कई नई एसयूवी लॉन्च होगी। इसके अलावा इस सेगमेंट में कई फ्यूल ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
भारतीय कार बाजार में मास-मार्केट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज हुई है, और इस सेगमेंट में ट्रैफिक पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 43 प्रतिशत बढ़ा है। कारदेखो प्लेटफार्म के कुल ट्रैफिक में इस सेगमेंट का योगदान 50 प्रतिशत से बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया और इसी के साथ यह सबसे पसंदीदा सेगमेंट रहा। एसयूवी सेगमेंट में कई सब-सेगमेंट हैं और इनकी ट्रैफिक ग्रोथ में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की ट्रैफिक ग्रोथ 37 प्रतिशत रही, और कुल ट्रैफिक में इसका योगदान 32 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों हैचबैक कार की प्राइस और कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं रहा है, जिसके चलते लोग एसयूवी कारों की तरफ तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। एसयूवी कैटेगरी में एग्जीक्यूटिव एसयूवी की ग्रोथ 47 प्रतिशत रही और इसका मार्केट शेयर 15 प्रतिशत से बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया। इसी तरह मिडसाइज एसयूवी का ट्रैफिक 31 प्रतिशत बढ़ा है।
मास-मार्केट हैचबैक सेगमेंट की ट्रैफिक ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा रही, जिसमें सबसे बड़ा योगदान प्रीमियम हैचबैक का था और इस कैटेगरी में प्रीमियम हैचबैक का कुल ट्रैफिक में योगदान 86 प्रतिशत रहा। प्रीमियम हैचबैक की सालाना ग्रोथ 31 प्रतिशत रही, जबकि मिनी हैचबैक का ट्रैफिक 20 प्रतिशत तक बढ़ा। हालांकि माइक्रो हैचबैक के ट्रैफिक में 22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि ग्राहक छोटी हैचबैक के बजाय कॉम्पैक्ट व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन पर इन कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
सेडान सेगमेंट में सालाना 18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई और कुल ट्रैफिक में इनकी हिस्सेदारी 15 प्रतिशत थी। सेडान सेगमेंट में प्रीमियम सेडान का सालाना ट्रैफिक 65 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि प्रीमियम सेडान सेगमेंट की कुल साइट ट्रैफिक में केवल 1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
न्यू ऑटो (कारदेखो ग्रुप) के सीईओ मयंक जैन ने कहा कि “ऑटोमैटिव इंडस्ट्री में एसयूवी सेगमेंट की निरंतर वृद्धि यह दर्शाती है कि ग्राहकों का इस तरफ रूझान ज्यादा है। एसयूवी कारें ज्यादा ऑप्शन, दमदार बॉडी स्टाइल, भारत की सड़कों के हिसाब से परफेक्ट होने और बेहतर ड्राइव कंफर्ट के चलते ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है। इसमें भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज हुई है। यही वजह है कि इस सेगमंट में कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और नए इनोवेशन व टेक्नोलॉजी के साथ गाहकों को काफी सारे विकल्प मिल रहे हैं। इससे यह भी पता चलता है कि इन दिनों ग्राहक डिजाइन, फीचर और वैल्यू को अहमियत दे रहे हैं जो इंडस्ट्री में नवाचार बढ़ाने के लिए भी प्रेरित कर रहा है।”
अब बढ़ते हैं लग्जरी ब्रांड की तरफ, सभी मॉडल पेज का ट्रैफिक सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़ा है। लग्जरी कार में लोगों दिलचस्पी बनी हुई है, लेकिन कुल ट्रैफिक में इनकी हिस्सेदारी मास मार्केट सेगमेंट के मुकाबले कम है।
जैसा कि हमनें पहले बताया कॉम्पैक्ट एसयूवी सब-सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज हुई है और सितंबर में इस सेगमेंट की करीब 50,000 कार बिकी। इस कैटेगरी में दो एसयूवी ने 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया जो फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों की हाई डिमांड को दर्शाता है।
निष्कर्ष
भारत का कार बाजार पिछले कुछ सालों में तेजी से विकसित हुआ है और इन दिनों ग्राहक हैचबैक, सेडान, एमपीवी के बजाए एसयूवी कार लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह बदलाव ना केवल हमारी सड़क की कंडिशन के चलते है बल्कि एसयूवी की दमदार रोड प्रजेंस और बड़ी कार वाली फील के चलते भी हुआ है। आज हमारे पास एसयूवी सेगमेंट में माइक्रो, सबकॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, मिडसाइज और फुल-साइज मॉडल की रेंज उपलब्ध है। कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की मिलाकर हर महीने करीब एक लाख यूनिट बिक रही है।
एसयूवी कार के बारे में आपके क्या विचार है और आपको कौनसा एसयूवी सेगमेंट पसंद है? हमें अपने विचार कमेंट में बताइए।