किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग 26 मई से होगी शुरू
- किआ की डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म पर तैयार की जाने वाली पहली ईवी ईवी6 है।
- भारत में यह गाड़ी इम्पोर्ट करके बेची जाएगी और कंपनी यहां इसकी कुछ यूनिट्स ही उतारेगी।
- इसे 58 किलोवाट आवर के स्मॉल बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 373 किलोमीटर होगी।
- किआ ईवी6 की प्राइस 60-70 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।
किआ मोटर ईवी6 के साथ भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री करने जा रही है। यह एक प्रीमियम और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जो कंपनी के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड है। भारत में ईवी6 को इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी यहां इस गाड़ी की लिमिटेड यूनिट ही उतारेगी और इस अपकमिंग कार की बुकिंग 26 मई से शुरू करेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईवी6 कार में दो बैटरी ऑप्शंस 58 किलोवाट आवर और 77.4 किलोवाट आवर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी स्मॉल बैटरी सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ 373 किलोमीटर की रेंज तय करती है, वहीं इसमें लगा बड़ा बैटरी पैक सिंगल मोटर के साथ 500 किलोमीटर तक की रेंज तय करता है। भारत आने वाली इस कार में केवल स्मॉल बैटरी पैक और रियर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया जा सकता है।
प्रीमियम मॉडल के तौर पर ईवी6 कार में फीचर लोडेड केबिन अपमार्केट स्टाइल के साथ मिलेगा। सेल्टोस की तरह ही इसमें भी डैशबोर्ड के ऊपर की तरफ इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है, लेकिन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए इसमें 12-इंच के डिस्प्ले मिलती है। इसका सेंट्रल कंसोल फ्लोटिंग डिज़ाइन लेआउट के साथ आता है। इसमें बैकलिट सेक्शन भी दिया गया है और इसका लेआउट ड्राइवर ओरिएंटेड है।
ईवी6 की एक्सटीरियर स्टाइल काफी स्पोर्टी लगती है। इस गाड़ी का साइज़ मिड-साइज़ एसयूवी के लगभग बराबर है, लेकिन इसमें स्पोर्टी रूफलाइन, आकर्षक व्हील आर्क और एवरेज ग्राउंड क्लीरेंस मिलता है। डिज़ाइन के मामले में भी ईवी6 कार काफी अच्छी है। हालांकि, इसकी डिज़ाइनिंग इसकी जैसी बॉडी शेप में आने वाली लग्ज़री कारों के जितनी दमदार नहीं है।
किआ ईवी6 को भारत में जून में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग ईवी की कुछ यूनिट्स को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 60 लाख रुपए से 70 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला अपकमिंग वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा। किआ की मास मार्किट ईवी भारत में 2025 तक लॉन्च होगी।