ऑडी एस5 स्पोर्टबैक का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में हुआ लॉन्च,कीमत 79.06 लाख रुपये
ऑडी ने एस5 स्पोर्टबैक का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस 4 डोर स्पोर्ट्स कूपे कार को यहां इंपोर्ट कर बेचेगी जिसकी कीमत 79.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
इस कार के फ्रंट प्रोफाइल में हनीकॉम्ब पैटर्न वाली चौड़ी ग्रिल दी गई है जो काफी नीचे सेट की गई है। इस ग्रिल के दोनों ओर मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट फेंडर में ‘S5’ नाम की बैजिंग,एल्यूमिनियम फिनिशिंग वाले ओआरवीएम हाउसिंग और 19 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके रियर पर बूट लिड इंटीग्रेटेड स्पॉयलर के साथ अपडेटेड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं।
एस5 स्पोर्टबैक को ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए ब्लैक स्टालिंग पैक का ऑप्शन भी दिया गया है। ये कार 8 कलर: क्वांटम ग्रे,टर्बो ब्लू,टेंगो रेड,मायथॉस ब्लैक,इबिस व्हाइट,नवारा ब्लू,डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और डेटोना ग्रे में उपलब्ध है।
ऑडी एस5 स्पोर्टबैक के केबिन में ऑडी का लेटेस्ट 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,अपडेटेड डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,पैनोरमिक ग्लास रूफ,फ्रंट सीट पर 4 वे लंबार सपोर्ट,रियर पार्किंग कैमरा और 30 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस कार में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स,होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऑप्शनल फीचर्स के तौर पर ऑडी ने इस कार में हेड अप डिस्प्ले,डैंपर कंट्रोल के साथ एस स्पोर्ट सस्पेंशन और बैंग एंड ऑल्यूफ्सेन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:ऑडी ई-ट्रोन और ई-ट्रोन स्पोर्टबैक इलेक्ट्रिक एसयूवीज भारत में जून 2021 तक होंगी लॉन्च
एस5 स्पोर्टबैक में 3.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 354 पीएस और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो गाड़ी के चारों टायरों तक पावर पहुंचाएगा वहीं फ्रंट और रियर व्हील पर 40:60 के अनुपात में टॉर्क सप्लाय करेगा। ऑडी एस5 स्पोर्टबैक को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 4.8 सेकंड का समय लगेगा। इस कार में सेंट्रल लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल और एस स्पोर्ट सस्पेंशन का फीचर भी दिया गया है।
इस स्पोर्ट कूपे कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम340आई और मर्सिडीज बेंज सी 43 एएमजी से है। ये कार बीएमडब्ल्यू एम340आई से 16.16 लाख रुपये सस्ती है वहीं मर्सिडीज बेंज सी 43 एएमजी से ये कार 1.11 लाख रुपये ही सस्ती है।