2025 तक ऑडी लाएगी 12 इलेक्ट्रिक कारें
प्रकाशित: सितंबर 21, 2018 05:10 pm । dhruv attri । ऑडी ई-ट्रॉन
- 17 Views
- Write a कमेंट
कार ग्राहकों का रूझान इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि लगभग सभी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर काम करने लगी है। इस दौड़ में ऑडी भी शामिल है। इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में ऑडी सबसे पहले दो एसयूवी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को उतारेगी। इसके बाद कंपनी लवांते का इलेक्ट्रिक अवतार भी उतार सकती है। कंपनी ने साल 2025 तक कुल 12 इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारने की योजना बनाई है।
इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने के लिए ऑडी कुल चार प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी। इस लिस्ट में एमएलबी, ई-प्लेटफार्म, पीपीई और एमईबी प्लेटफार्म शामिल हैं। इन में से पीपीई और ई-प्लेटफार्म को कंपनी ने पोर्श के साथ मिलकर तैयार किया है।
ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बात करें तो इन्हें एमएलबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन ग्रुप भी कुछ हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें तैयार होंगी। भारत की बात करें तो यहां ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन हो सकती है।
यह भी पढें :