कैमरे में कैद हुई ऑडी क्यू4
- 22 Views
- Write a कमेंट
ऑडी क्यू4 एसयूवी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह भारत में कंपनी की बिल्कुल नई पेशकश होगी, इसे 2020 तक लॉन्च किया जाएगा। ऑडी कारों की रेंज में इसे क्यू3 और क्यू5 के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स2 से होगा। इसकी कीमत 50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।
कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजायन को आसानी से समझा जा सकता है। क्यू4 का डिजायन बी-पिलर तक दूसरी जनरेशन की क्यू3 से मिलता-जुलता है, इसके बाद का डिजायन नया है। इस में स्लोपिंग रूफलाइन और हैवी रेक्ड रियर विंडशिल्ड दी गई है, जो इस में नयापन लाती है।
ऑडी क्यू4 को एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर क्यू3 भी बनी है। इसके आगे वाले हिस्से में क्यू3 और पीछे वाले हिस्से में क्यू8 की झलक दिखाई देती है। इस में एल शेप वाले टेललैंप्स लगे हैं, इन्हें टेलगेट के ऊपर पोजिशन किया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह क्यू3 से ज्यादा लंबी है।
केबिन से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका केबिन क्यू3 से मिलता-जुलता हो सकता है। इस में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन यूनिट और कनेक्टेड एसी वेंट जैसे कई काम के फीचर आएंगे।
ऑडी क्यू4 में क्यू3 वाले इंजन दिए जा सकते हैं। दूसरी जनरेशन की क्यू3 में 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर 150 पीएस है। 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। एक की पावर 190 पीएस और दूसरे की पावर 230 पीएस है। डीज़ल इंजन की पावर 190 पीएस है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
यह भी पढें : नई ऑडी क्यू3 से उठा पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful