• English
  • Login / Register

आॅडी इण्डिया ने लाॅन्च की RS6 अवांट, कीमत 1.35 करोड़ रूपए

संशोधित: जून 09, 2015 04:12 pm | akshit | ऑडी आरएस6

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

लग्जरी कार निर्माता कम्पनी आॅडी इण्डिया ने अपनी एक और लग्ज़री कार RS6 अवांट को लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)  रखी गई है। इस मौके पर क्रिकेट खिलाड़ी और आॅडी RS6 अवांट के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली भी मौजूद रहे। इण्डियन आॅटो मार्केट में इस कार को सीबीयू रूट से उतारा जाएगा। आपको बता दें कि पिछले महिने ही आॅडी ने अपनी 7 सीरीज़ कार RS7 को लाॅन्च किया था और लगातार दूसरे महिने में दूसरी तथा इस साल की चैथी लाॅन्चिंग देश के कार बाजार में अन्य ब्रांड माॅडल के लिए एक कड़ी चुनौती पेश कर रहा है।

अब आते है इस कार के डिज़ाइन पर तो फ्रंट में सिल्की मैट्रक्स हैडलाइट व डीआरएल लगाई गई हैं, वहीं 3-स्पोक फ्लेट बाॅटम स्टेरिंग व्हील और इलूमनैटड डोर सील्स, ब्लैक इंटिरियर से सजे केबिन को और लुभावना बना देता है।

बात करें पावर की तो अवांट में आॅडी RS7 स्पोर्टबैक की तर्ज पर ही 4.0 लीटर V8 TFSI Bi-टर्बो इंजन लगा है जो 560bhp पावर 5700-6600rpm पर और 700Nm टाॅर्क 1750-5500rpm पर जेनरेट करता है। इस कार में 8-स्पीड मल्टीट्राॅनिक ट्रांसमिशन लगे हैं जो आॅडी क्वाट्रो आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करते हैं। इस कार की टाॅप स्पीड 305 किमी प्रति घण्टा है और 0-100 किलोमीटर प्रति घण्टे की स्पीड तक केवल 3.9 सैकण्ड में ही पहुंच जाती है।

was this article helpful ?

ऑडी आरएस6 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वैगन कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience