Login or Register for best CarDekho experience
Login

एप्पल का नया पॉकेट साइज ट्रैकिंग डिवाइस हुआ लॉन्च, कार को ट्रैक करने में मिलेगी मदद

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021 07:48 pm । स्तुति
1903 Views

एप्पल कंपनी अपने आईफोन और आईपैड जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स को लेकर दुनियाभर में मशहूर है। कंपनी ने नई व एडवांस डिवाइसेज़ को विकसित करके यूज़र्स की ज़िंदगी को काफी आसान बना दिया है। अब एप्पल कंपनी ने नया पॉकेट साइज़ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एयरटैग लॉन्च कर दिया है जो अलग-अलग चीज़ों को ट्रैक करने में मदद करता है। चूंकि यह एक ट्रेकिंग डिवाइस है, ऐसे में इसे व्हीकल को ट्रैक करने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां देखें कैसे काम करती है यह डिवाइस:-

एयरटैग डिवाइस ग्लोबल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए एप्पल की फाइंड माय कार ऐप के साथ मिलकर काम करती है जिससे खोए हुए आइटम के बारे में आसानी से पता लगाया जा सके। कॉम्पेक्ट साइज़ होने से इस डिवाइस को कार में भी आसानी से रखा जा सकता है जिससे लोकेशन को ट्रेस किया जा सके। इस डिवाइस में लगी बैटरी एक साल तक चल सकती है।

ट्रैकिंग के लिए एयरटैग डिवाइस ब्लूटूथ के जरिये आईफोन 11 या फिर 12 से कनेक्ट हो जाती है और नज़दीकी लोकेशन अपडेट कर देती है जो बाद में एप्पल क्लाउड में जाकर सेव होती है। यूज़र एयरटैग की आखिरी लोकेशन को फाइंड माय आईफोन ऐप पर जाकर देख सकते हैं।

एप्पल 30 अप्रैल से एयरटैग डिवाइस को 3,190 रुपये में एक यूनिट में या फिर 10,900 रुपये में चार के पैक में देगी।

कार की सुरक्षा कार ओनर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण पहलू बन गया है। व्हीकल ट्रैकिंग फीचर के जरिये चोरी और अन्य घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है। एप्पल एयरटैग डिवाइस हैंडी होगी, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। यदि आप इससे जुड़ा कोई दूसरा सॉल्यूशन ढूंढ रहे हैं तो कारदेखो अपलिंक ट्रेकिंग डिवाइस को चुन सकते हैं जिसकी प्राइस 4999 रुपए से शुरू होती है। इसमें जियोफेंसिंग, ड्राइविंग एनालिसिस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह व्हीकल यूसेज स्टेटिस्टिक्स को भी दिखाने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें : एलजी और मेगना इंटरनेशनल के साथ मिलकर एपल ला सकती है इलेक्ट्रिक कार

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत