Login or Register for best CarDekho experience
Login

अपोलो टायर्स ने जोर्डन में खोली अपनी डीलरशिप

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2015 04:47 pm । manish

अपोलो टायर्स की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए अमान, जोर्डन में नए डीलरशिप खोले हैं। यह निर्णय टायर निर्माता कंपनी की ओर से मिडिल ईस्ट में अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए लिया गया है। अपोलो टायर्स के एशिया पैसेफिक व मिडिल ईस्ट व अफ्रीका के प्रेसिंडेंट सतीश शर्मा का कहना है कि ‘जोर्डन के बढ़ते पैसेजन व्हीकल सेगमेंट के साथ ही पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में हमारे लिए बहुत सी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आयात और निर्यात में हमारी 13 साल पुरानी आदर्श साझेदारी हमारे उत्पातों के लिए ग्राहकों को सुरक्षित रखने मे सक्षम हैं।'

ग्राहकों का रिटेल का अनुभव बढ़ाने के लिए यह अपोलो जोन कृषि, पैसेजर कार, ट्रक और बस के टायर आदि प्रोडक्टों का प्रदर्शन करेंगे। इसके द्वारा ग्राहकों को अच्छा अनुभव और ब्रांड मिल सकेगा। इन नए डीलरशिप के अलावा मध्य पूर्व के क्षेत्र में अपोलो के 5 ब्रांडेड रिटेल आउटलेट होंगे।

आगे शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम बड़े स्तर पर जोर्डन के बाजार में एक लाख टायर एक महीने मे ग्राहकों के सामने उतारें। उन्होंने कहा कि ‘अपोलो ब्रांड को मार्केट में बढ़ाने में अपोलो जोन हमारी मदद करेंगे और इनके माध्यम से ही उपभोक्ताओं को हमारे विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स और सर्विस का का लाभ भी मिलेगा।'

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत