Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ये मर्सिडीज कार हुईं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 04:49 pm । सोनूमर्सिडीज जी क्लास इलेक्ट्रिक

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दो एएमजी और एक मेबैक के साथ मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक जी-क्लास को शोकेस किया

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज से शुरू हो गया है और मर्सिडीज-बेंज ने ऑटो एक्सपो में अपनी 6 कार को डिस्प्ले के लिए रखा है। इनमें मर्सिडीज की दो एएमजी और एक मेबैक के साथ एक कॉन्सेप्ट वर्जन भी शामिल है। यहां देखिए 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई सभी मर्सिडीज कार की लिस्ट:

इलेक्ट्रिक जी-वैगन, जी580

मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। इसे मर्सिडीज जी 580 नाम दिया गया है, जिसे क्लासिक बॉक्सी और मस्क्यूलर डिजाइन, और फीचर लोडेड केबिन के साथ पेश किया गया है। जी 580 में बेहतर ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

इसमें 116 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और चार इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 587 पीएस और 1164 एनएम है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर तक है। जी 580 की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

ई-क्लास एलडब्ल्यूबी एएमजी लाइन

मर्सिडीज-बेंज ने 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में छठवीं जनरेशन ई-क्लास एलडब्ल्यूबी एएमजी लाइन को भी शोकेस किया है। स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले एएमजी लाइन में ज्यादा स्पोर्टी एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह केवल एक टॉप ई 450 4मैटिक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 381 पीएस और 500 एनएम है।

न्यू जनरेशन सीएलए कॉन्सेप्ट

2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में न्यू जनरेशन सीएलए कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस किया गया है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन साफ-सुथरा और सिंपल है, जबकि केबिन में एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एक फ्रंट पैसेंजर के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल है। इसके प्रोडक्शन रेडी इलेक्ट्रिक वर्जन में सिंगल और ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप का ऑप्शन मिलेगा।

मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज

प्राइस: 2.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया)

2024 की तिसरी तिमाही में मर्सिडीज ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने 2025 ऑटो एक्सपो में इसके नाइट सीरीज वेरिएंट से पर्दा उठाया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक स्टाइल एलिमेंट् के साथ मेबैक स्टाइल दी गई है। इसमें 658पीएस/950एनएम ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 611 किलोमीटर हो सकती है।

एएमजी एसएल 55 4मैटिक प्लस

2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आप मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 4मैटिक को भी देख सकते हैं। इसे जून 2023 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 2.47 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। एसएल 55 में 4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 476 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मर्सिडीज बूथ पर एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस आखिरी मॉडल है। यह एस-क्लास का हाई-परफॉर्मेंस वर्जन है। इसमें 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 802 पीएस और 1430 एनएम है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़न में महज 3.3 सेकंड लगते हैं। एएमजी एस 63 प्योर ईवी में भी चल सकती है और इसकी इलेक्ट्रिक रेंज 33 किलोमीटर है।

आपको ऊपर बताई कौनसी मर्सिडीज कार ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताइए।

Share via

मर्सिडीज जी क्लास इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत