Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लोगों को इलेक्ट्रिक कार क्यों खरीदनी चाहिए? जानिए इसकी 7 अहम वजह

प्रकाशित: जनवरी 01, 2025 10:31 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

हुंडई ने अगले सात सालों के लिए देशभर में लगभग 600 नए पब्लिक ईवी फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है, जिससे भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदना लंबी दूरी के सफर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है, क्योंकि ऐसी गाड़ियों की रेंज कम होती है और देशभर में इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग नेटवर्क भी सीमित है। हालांकि, लॉन्ग रेंज ईवी की लॉन्चिंग और चार्जिंग नेटवर्क का धीरे-धीरे विस्तार होने से अब चीजें बदलनी शुरू हो गई हैं। हुंडई ने भी अब अपने ईवी चार्जिंग स्टेशन का विस्तार करना शुरू कर दिया है। कंपनी की प्लानिंग जनवरी 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लॉन्च करने की है। यहां हमनें 7 प्रमुख कारण बताए हैं कि आपको ईवी पर स्विच करने पर विचार क्यों करना चाहिए:

लॉन्ग रेंज ईवी : रेंज से जुड़ी कोई चिंता नहीं

भारत में मास मार्किट से लेकर लग्ज़री कंपनियों की कई लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं। आयोनिक 5 हुंडई के लाइनअप की एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है जिसमें सभी जरूरी कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में पावरफुल 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है। आयोनिक 5 कार लंबी दूरी का सफर आराम से तय कर लेती है।

यदि आपको लगता है कि आयोनिक 5 एक ज्यादा महंगी कार है, तो आप कंपनी कि जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार के लिए इंतजार कर सकते हैं।

कई प्रमुख शहरों में चार्जिंग स्टेशन मौजूद

ऊर्जा मंत्रालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2024 तक भारत में पहले से ही 12,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू थे। इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 3,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन हैं और दिल्ली में 1,886 चार्जिंग स्टेशन हैं, जबकि कर्नाटक में 1,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन पहले से चालू हैं।

हुंडई का योगदान

हुंडई ने अपने ईवी चार्जिंग स्टेशन का विस्तार करने में अच्छा-ख़ासा योगदान दिया है। गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में हुंडई के चार्जिंग स्टेशन पहले से मौजूद हैं। अब हुंडई एक मजबूत पैन-इंडिया नेटवर्क तैयार कर रही है, कंपनी के दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-जयपुर, हैदराबाद-विजयवाड़ा, मुंबई-पुणे, मुंबई-सूरत, बेंगलुरु-पुणे, और पुणे-कोल्हापुर सहित देश के कुछ सबसे व्यस्त हाइवे पर चार्जिंग स्टेशन पहले से ही स्थापित हैं।

फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार

भारत में इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने के लिए हुंडई ने अगले सात सालों में देशभर में लगभग 600 पब्लिक ईवी फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है। इनमें से पहले 50 फास्ट-चार्जिंग स्टेशन 2024 के अंत तक स्थापित किए गए। हुंडई ने 2027 तक राज्य भर में 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया है। इस पार्टनरशिप के तहत 10 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से तीन स्टेशन के ऑपरेशन चेन्नई में स्पेंसर प्लाजा और बीएसआर मॉल, और तिरुवन्नामलाई में होटल सीजन्स में शुरू हो गए हैं। इनमें से बचे हुए सात स्टेशन के ऑपरेशन जल्द शुरू होंगे जिससे ईवी ओनर को चार्जिंग की अच्छी सुविधा मिल सकेगी।

हर ईवी यूजर को मिलेगा सपोर्ट

हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन वाले कई सारे ईवी चार्जर भी उपलब्ध करवाती है। इनमें डीसी 150 किलोवाट + डीसी 60 किलोवाट + डीसी 30 किलोवाट या डीसी 150 किलोवाट + डीसी 30 किलोवाट या डीसी 60 किलोवाट शामिल हैं। हुंडई के ईवी चार्जिंग स्टेशन कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल जैसी कई प्राइम लोकेशन पर स्थित है और यह ग्राहकों को अच्छा-खासा एक्सपीरिएंस देते हैं। इन स्टेशन पर 24/7 सीसीटीवी सुविधा भी उपलब्ध है जो गाड़ियों की सेफ्टी को बरकरार रखती है।

मायहुंडई ऐप : चार्जिंग स्टेशन में आसान एक्सेस

हुंडई ने देशभर में 10,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन को आसानी से एक्सेस करने के लिए चार्जजोन, स्टेटिक, शेल इंडिया जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। चाहे आप कहीं भी हों, मायहुंडई (myHyundai) ऐप जरूरत पड़ने पर आपको नजदीकी चार्जिंग स्टेशन पर ले जाने में आपकी मदद करेगी।

हुंडई की अपकमिंग ईवी

हुंडई अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार क्रेटा ईवी को भारत में जनवरी 2025 तक लॉन्च करेगी। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसकी डिज़ाइन फेसलिफ्ट क्रेटा से काफी मिलती जुलती लगती है, हालांकि इसमें कई ईवी स्पेसिफिक बदलाव किए गए हैं। कंपनी का फिलहाल इस गाड़ी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर से पर्दा उठाना बाकी है। अनुमान है कि इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

यह सात कारण है जो बताते हैं कि आपको भारत में इलेक्ट्रिक कार क्यों खरीदनी चाहिए। आप अपने इलेक्ट्रिक सफर की शुरुआत अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी के साथ कर सकते हैं जो हुंडई के मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रेक्टिकल ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हो सकती है।

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत