• English
  • Login / Register

इस ऑडी की ताकत उड़ा देगी होश, कीमत है 1.59 करोड़ रूपए

प्रकाशित: नवंबर 10, 2016 04:58 pm । tusharऑडी आरएस7 2015-2019

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

ऑडी ने आर7 ‘परफॉर्मेंस’ को लॉन्च कर दिया है। यह न सिर्फ टॉप लग्ज़री फीचर्स से लबरेज़ है बल्कि इस में होश उड़ा देने वाली ताकत भी समाई हुई है। 1.59 करोड़ रूपए कीमत वाली आर7 ‘परफॉर्मेंस’ की ताकत 605 पीएस है। भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम6 ग्रां कूपे से होगा। ग्रां कूपे की कीमत 1.77 करोड़ रूपए है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड आर7 वाला 4.0 लीटर का टीएफएसआई बाई-टर्बो वी8 इंजन लगा है। यह पहले की तुलना में ज्यादा पावर देता है। इसकी पावर 605 पीएस है, जबकि स्टैंडर्ड आर7 की पावर 560 पीएस है। इसका टॉर्क 750 एनएम है। ज्यादा टॉर्क डिलिवरी के लिए इस में ‘ओवरबूस्ट’ टॉर्क-ऑन-डिमांड फंक्शन का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बदौलत नई आर7 में 50 एनएम ज्यादा टॉर्क मिलता है।

आर7 परफॉर्मेंस की टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 3.7 सेकंड का समय लगता है। वहीं स्टैंडर्ड आर7 की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने के लिए इसे 3.9 सेकंड का समय लगता है। पावरफुल आर7 का इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है।

पावरफुल बनाने के साथ ही इस में पहले से बड़े साइज के पहिये दिए गए हैं। नई आर7 में 21 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं, जबकि स्टैंडर्ड आर7 में 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंफर्ट, ऑटो, डायनामिक और इंडिविजुअल ड्राइव मोड को चुनने के लिए स्टीयरिंग व्हील पर ‘ड्राइव सिलेक्ट’ बटन दिया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी आरएस7 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience