• English
  • Login / Register

आगजनी से अपनी कार को इन 5 तरीकों से रखें सेफ

प्रकाशित: नवंबर 13, 2023 03:41 pm । भानु

  • 452 Views
  • Write a कमेंट

भारत में इस समय त्यौहारी माहौल है जो कि नई उमंगो का प्रतीक माना जाता है। ये वो समय होता है जब हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के करीब होते हैं और इसी समय हम नए वाहन भी घर लाते हैं। दिवाली जैसे त्यौहार के दौरान हमें अपने नए व्हीकल का सबसे ज्यादा ध्यान रखना जरूरी होता है। ये 5 तरीके अपनाकर आप भी रख सकते हैं अपनी नई कार का ख्याल। 

बॉडी कवर ना लगाएं 

दिवाली के दौरान आप कार पर बॉडी कवर ना ही लगाएं तो बेहतर होगा। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि कवर या तो प्लास्टिक या फिर कपड़े का बना होता है। यदि किसी पटाखे की चिंगारी यदि कवर पर लग जाए तो ​उसमें आग लग सकती है जिससे कार को नुकसान पहुंच सकता है। 

हालांकि आम दिनों मे बॉडी कवर से ही हमारी कार भीषण गर्मी या धूल से सुरक्षित रहती है इसलिए ये बहुत महत्वपूर्ण कार एसेसरी मानी जाती है। 

यह भी पढ़ें: एयर प्यूरीफायर के साथ मिल रही हैं ये 10 अफोर्डेबल कारें: वायु प्रदुषण का नहीं सताएगा डर, बजट में भी बैठेंगी फिट

कार को कवर्ड पार्किंग में रखने की कोशिश करें 

पटाखों से कार को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे कवर्ड पार्किंग में पार्क करके रखें। इससे खुली जगहों पर लोगों द्वारा पटाखे जलाने से कार को सेफ रह सकती है। यदि आपकी सोसायटी में कवर्ड पार्किंग नहीं है तो आप अपने किसी रिश्तेदार या फिर मित्र से ये मदद ले सकते हैं और चाहें तो पेड पार्किंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

अपनी विंडोज और सनरूफ को बंद रखें 

दिवाली के त्यौहार पर हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो जाती है और माहौल में काफी धुआं भी होता है। ऐसे में यदि आप कहीं आ जा रहे हैं तो अपनी सनरूफ और विंडोज को बंद करके रखें जिससे आपकी कार का केबिन और उसके अंदर मौजूद हवा साफ बनी रहेगी। इसके अलावा कार को पार्क करते वक्त भी विंडोज या सनरूफ को बंद करना ना भूलें क्योंकि चिंगारी इनमें से कार के केबिन में दाखिल हो सकती है। 

पोर्टेबल फायर एक्सिटिंगुईशर रखें साथ

Take care of your car, and also its parts!

​त्यौहारी माहौल में आपकी कार आगजनी की भेंट चढ़ सकती है। इसलिए इस दौरान पोर्टेबल फायर एक्सिटिंगुईशर रखना काफी जरूरी हो जाता है जो कि पटाखे की चिंगारी से कार में आग लगने के खतरे को कम कर सकता है। 

कार की धुलाई करें 

Washing

कार पर किसी पटाखे की चिंगारी से बने निशान मिटाने के लिए दिवाली फेस्टिवल के दौरान कार को लगातार साफ करते रहना जरूरी हो जाता है। इससे आपकी कार साफ सुथरी भी रहेगी। 

तो ये तो कुछ तरीके जो त्यौहारी माहौल में आपकी कार को ना सिर्फ सेफ रखने में कारगर साबित होंगे बल्कि इससे आपकी कार मेंटेन भी रहेगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience