Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024: स्कोडा एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी हुई शोकेस

प्रकाशित: फरवरी 01, 2024 07:27 pm । सोनूस्कोडा एन्याक आईवी

इससे पहले स्कोडा एन्याक आईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एन्याक आईवी में तीन बैटरी पैकः 52 केडब्ल्यूएच, 58 केडब्ल्यूएच और 77 केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है।

  • इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 510 किलोमीटर तक है।

  • पहले दो बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और बड़े बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

  • यह 125 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 38 मिनट में 5 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

  • इसमें 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, नौ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में स्कोडा ने एन्याक आईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को हम कई बार टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं और कंपनी की योजना इसे इस साल लॉन्च करने की है। स्कोडा एन्याक आईवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे यहांः

एक्सटीरियर

एन्याक में आगे की तरफ स्कोडा की आइकॉनिक ग्रिल डिजाइन दी गई है, लेकिन इसमें 130 एलईडी लाइट से यह पेटर्न बनाया गया है जो चमकती भी हैं। इसकी हेडलाइट काफी स्टाइलिश है और इनके नीचे की तरफ पतले एलईडी डीआरएल पोजिशन की गई है। इसके बोनट और बंपर पर शार्प क्रीज लाइन दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देती हैं।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से इस क्रॉसओवर को एयरोडायनामिक बनाने के लिए स्लोपी रूफलाइन दी गई है जिससे इसकी रेंज भी बेहतर होगी। राइडिंग के लिए इसमें 12-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे से यह ज्यादा सोबर है लेकिन यहां से भी इसे स्पोर्टी बनाया गया है। पीछे की तरफ इसमें इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, पतली टेल लाइटें, स्कोडा नाम की बैजिंग, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ मोटा ब्लैक बंपर दिया गया है।

केबिन

केबिन की बात करें तो अंतराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध एन्याक आईवी का इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इसमें वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग थीम का ऑप्शन मिलता है। इसका डैशबोर्ड मल्टीपल लेयर्ड में है जिसके बीच में ऊपर की तरफ बड़ी टचस्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा कर्व डीजल मॉडल से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास

स्कोडा इलेक्ट्रिक कार में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड की चौड़ाई तक एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट से कनेक्टेड सेंटर कंसोल दिया गया है।

बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

बैटरी पैक

52 केडब्ल्यूएच

58 केडब्ल्यूएच

77 केडब्ल्यूएच

पावर

148 पीएस

179 पीएस

306 पीएस

टॉर्क

220 एनएम

310 एनएम

460 एनएम

ड्राइवरट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ ऑल-व्हील-ड्राइव

सर्टिफाइड रेंज ((डब्ल्यूएलटीपी)

340 किलोमीटर

390 किलोमीटर

510 किलोमीटर

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्कोडा एन्याक आईवी में तीन बैटरी पैकः 52 केडब्ल्यूएच, 58 केडब्ल्यूएच और 77 केडब्ल्यूएच का विकल्प रखा गया है। इनमें पहले दो रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध हैं, जबकि सबसे बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन से उठा पर्दा

एन्याक आईवी 125 किलोवॉट तक का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 38 मिनट में 5 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

फीचर और सेफ्टी

एन्याक आईवी स्कोडा की सबसे फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसमें 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड फ्रंट और रियर सीट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024ः मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें नौ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जाएगा, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में यहां पर स्कोडा एन्याक आईवी की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला किया ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 506 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा एन्याक आईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत