• English
  • Login / Register

स्पेसिफिकेशन कंपेरिज़न: 2020 हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस

प्रकाशित: नवंबर 02, 2019 10:42 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 960 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स इन दिनों नई जनरेशन की क्रेटा एसयूवी पर काम कर रही है। भारत में इसे अगले साल की शुरूआत में पेश किया जाएगा। हालांकि चीन में कंपनी इसका नया मॉडल पहले ही पेश कर चुकी है। हुंडई क्रेटा को चीन में आईएक्स25 नाम से जाना जाता है। भारत आने वाली नई क्रेटा कई मामलों में नई आईएक्स25 जैसी होगी। इसका मुकाबला किया सेल्टोस से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर दोनों कारों की तुलना की है, जिसके नतीजे इस प्रकार हैं:-

साइज

 

हुंडई आईएक्स25/ 2020 क्रेटा

किया सेल्टोस

लंबाई

4300 मिलीमीटर

4315 मिलीमीटर

चौड़ाई

1790 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1620 मिलीमीटर-1635 मिलीमीटर

1645 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2610 मिलीमीटर

2610 मिलीमीटर

बूट स्पेस

444 लीटर

433 लीटर

टायर

205/65(आर16)/ 215/60(आर17)

205/65(आर16)/ 215/60(आर17)

दोनों कारों की साइज में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। किया सेल्टोस 15 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 10 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 10 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है। व्हीलबेस दोनों कारों का एक समान है। बूट स्पेस 2020 क्रेटा का ज्यादा बड़ा है। 

इंजन

चीन में उपलब्ध आईएक्स25 में केवल एक इंजन दिया गया है, इसमें किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। 

इंजन

1.5-लीटर

पावर

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

भारत आने वाली नई क्रेटा की बात करें तो इस में किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। किया सेल्टोस में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है, इसकी पावर 140 पीएस और टॉर्क 242 एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटो गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। चर्चाएं हैं कि किया सेल्टोस वाला यह पावरफुल इंजन नई हुंडई क्रेटा में भी दिया जा सकता है। 

फीचर

चीन में उपलब्ध क्रेटा की फीचर लिस्ट किया सेल्टोस से मिलती-जुलती है। इस लिस्ट में मल्टीपल ड्राइविंग मोड, ई-सिम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पोट मॉनिटर और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर शामिल हैं। आईएक्स25 के केबिन का लेआउट किया सेल्टोस और मौजूदा क्रेटा से अलग है। इस में 10.4 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। 2020 क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग और ऑल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। ये सभी फीचर चीन में उपलब्ध आईएक्स25 में दिए गए हैं।

यह भी पढें : हुंडई वेन्यू Vs किया सेल्टोस: ऑन-रोड माइलेज और परफॉर्मेंस कम्पेरिज़न

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
shadab ahmed ziya
Nov 2, 2019, 6:53:05 PM

India ma kab lunch hagi

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
b
bhuvnesh lalchandani
Feb 14, 2020, 7:00:29 PM

Ni hogi, china chale ja lene

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience