2019 टोयोटा फॉर्च्यूनर लॉन्च, कीमत 27.83 लाख रूपए
संशोधित: अप्रैल 08, 2019 07:52 pm | सोनू
- Write a कमेंट
टोयोटा ने 2019 फॉर्च्यूनर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 27.83 लाख रूपए से शुरू होती है जो 33.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसकी फीचर लिस्ट में सबसे अहम बदलाव हुए हैं।
2019 फॉर्च्यूनर में आगे की तरफ परफोर्टेड लैदर सीटें और हीट रिजेक्शन ग्लास दिया गया है। इस में नई बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाती है। हीट रिजेक्शन ग्लास को 2019 फॉर्च्यूनर के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं लैदर सीट और बेज कलर अपहोल्स्ट्री को फॉर्च्यूनर डीज़ल वेरिएंट तक सीमित रखा गया है। बाकी सभी फीचर पुराने मॉडल वाले हैं। इस लिस्ट में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, पुश बटन स्टार्ट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नेविगेशन और ब्लूटूथ के साथ) जैसे फीचर शामिल हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में) जैसे फीचर दिए गए हैं।
वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- 2.7 लीटर 4x2 एमटी: 27.83 लाख रूपए
- 2.7 लीटर 4x2 एटी: 29.42 लाख रूपए
- 2.8 लीटर 4x2 एमटी : 29.84 लाख रूपए
- 2.8 लीटर 4x2 एटी: 31.70 लाख रूपए
- 2.8 लीटर 4x4 एमटी: 31.81 लाख रूपए
- 2.8 लीटर 4x4 एटी: 33.60 लाख रूपए
इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले की तरह 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन की पावर 166 पीएस और टॉर्क 245 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। एक की पावर 177 पीएस और टॉर्क 420 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरे का टॉर्क 450 एनएम है। इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक् गियरबॉक्स दिया गया है। फॉर्च्यूनर के केवल डीज़ल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है।